UP News: भाखड़ा डैम को लेकर आई ये बड़ी खबर, अब सिंचाई के पानी के लिए नहीं तरसेंगे किसान

UP News: भाखड़ा डैम को लेकर आई ये बड़ी खबर, अब सिंचाई के पानी के लिए नहीं तरसेंगे किसान

उत्तर प्रदेश के बिलासपुर के भाखड़ा डैम पर 30 करोड़ की लागत से बनेगा देश का पहला ऑटोमेटिक फ्लड गेट. इस गेट की मदद से फसलों को बाढ़ से राहत मिलेगी. वहीं इससे कई गांवों के किसानों के लिए सिंचाई करना भी आसान होगा.

Advertisement
UP News: भाखड़ा डैम को लेकर आई ये बड़ी खबर, अब सिंचाई के पानी के लिए नहीं तरसेंगे किसानभाखड़ा डैम पर देश में पहली बार बन रहा ऑटोमेटिक फ्लड गेट

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में देश का पहला ऑटोमेटिक गेट बनने जा रहा है. जी हां, बात करें रामपुर की तो यहां देश का सबसे पहला अमृत सरोवर बनने के बाद देश का पहला पीएम स्वनिधि गलियारा और अब एक नया कीर्तिमान स्थापित होने जा रहा है. दरअसल अब रामपुर में भाखड़ा डैम पर देश का पहला ऑटोमेटिक गेट (फ्लड गेट) बनने जा रहा है जिसके लिए 30 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यह देश का पहला ऑटोमेटिक गेट होगा जो भाखड़ा डैम पर लगेगा. 

भाखड़ा डैम से कई नदियां निकलती हैं और कई हजार किसान अपनी खेती को इसी डैम के पानी से सींचते हैं. ऑटोमेटिक गेट लगने से डैम के पानी को रोका जा सकता है और जरूरत पड़ने पर किसानों की फसलों के लिए यह पानी काफी फायदेमंद साबित होगा. इससे बाढ़ आदि का खतरा भी कम होगा.

88 गांव के किसान करते हैं सिंचाई

जनपद रामपुर की तहसील बिलासपुर में भाखड़ा डैम है. वहां से 12 नहरें निकलती हैं. इन 12 नहरों से 88 गांव के किसान जुड़े हुए हैं जो इस पानी से अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं. भाखड़ा डैम पर ऑटोमेटिक गेट लगाने में 30 करोड़ रुपये की लागत आएगी जिसमें से 10 करोड़ रुपये शासन ने स्वीकृत किए हैं. इसके निर्माण का ठेका प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है. गेट का टूनियन साउथ अफ्रीका से खरीदा गया है.

देश का पहला ऑटोमेटिक गेट
देश का पहला ऑटोमेटिक गेट

जरूरत के मुताबिक पानी का स्टॉक 

गेट लगने से डैम में जरूरत के मुताबिक पानी का स्टॉक हो सकेगा. मौजूदा वक्त में भाखड़ा डैम के पानी से 96500 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई की जा सकती है. वहीं ऑटोमेटिक गेट लगने के बाद 117150 हेक्टेयर क्षेत्रफल में किसान सिंचाई कर सकेंगे. आपको बता दें कि भाखड़ा डैम बिलासपुर विधानसभा में है. इस विधानसभा से बलदेव सिंह औलख विधायक हैं और उसके बाद वे कृषि राज्य मंत्री बने. उन्होंने ही इस भाखड़ा डैम के गेट का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया था, उसके बाद यह प्रस्ताव पास हो गया.

भाखड़ा डैम पर बनेगा यह गेट
भाखड़ा डैम

30 करोड़ रुपये है गेट की लागत

इस मामले पर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि यह इंडिया का पहला ऑटोमेटिक गेट होगा. इससे पहले विदेश में ऐसे गेट होते थे. लेकिन अब यह ऑटोमेटिक गेट बिलासपुर के भाखड़ा डैम पर लगेगा. उन्होंने कहा कि पहले यह प्रोजेक्ट 112 करोड़ रुपये का था. फिर बाहर से आए लोगों ने बताया कि इस डैम पर एक ऐसा गेट बन सकता है जो कम लागत में ज्यादा साल तक चल सकता है. इसके बाद इस गेट का खर्च 112 करोड़ रुपये से घटकर 30 करोड़ रुपये हो गया.(आमिर खान की रिर्पोट)

POST A COMMENT