दिल्ली में मॉनसून की शुरुआत होते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने को तैयार हैं. या यूं कहें कि भाव आसमान में पहुंच गए हैं. पहले टमाटर के भाव ने टमाटर को किचेन से गायब करना शुरू किया, अब बाकी सब्जियां भी किचेन से गायब होने को तैयार हैं. दिल्ली में जो सब्जी आज से 15 दिन पहले 20 रुपये किलो से 50-60 रुपये किलो तक मिलती थी, वो आज 100 से 150 रुपये किलो तक पहुंच गई है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. साथ में दुकानदार भी परेशान हैं क्योंकि उनके ग्राहक पहले से घट गए हैं. सब्जी की दुकान पर खरीदारों की संख्या घट गई है. दुकानदारों की कमाई में पहले से बहुत कमी आई है.
मौजूदा समय में टमाटर 140 से 150, गोभी 100, पत्ता गोभी 100, अदरक 300 से 400, धनिया पत्ता 300 से 400 रुपये, तोरी 80 से 100 रुपये, कद्दू 50 से 60 रुपये, ब्रॉकली 400 रुपये, बैंगन 80 से 100, कटहल 60, अरवी 100 रुपये किलो बिक रही है. यानी हर सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं. इसका नतीजा है कि लोग पहले जहां किलो भर सब्जियां खरीदते थे, अब पाव भर लेकर किचेन की शोभा बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Tomato Price Hike: अब मैक-डी के बर्गर में भी नहीं मिलेगा टमाटर, McDonalds भी हुआ मेन्यू से हटाने को मजबूर
दिल्ली के साप्ताहिक बाजारों में आम तौर पर सब्जियां सस्ती मिलती हैं, लेकिन आजकल वहां भी हालत खराब है. अब ऐसे बाजारों में भी सब्जियों के दाम आसमान चढ़े हुए हैं. लोग साप्ताहिक बाजार से पूरे हफ्ते की सब्जियां खरीद कर घर में रख लेते हैं मगर अब ऐसा नहीं हो रहा है. पूरे हफ्ते की सब्जी खरीदने के लिए बहुत पैसे चाहिए. साप्ताहिक बाजार की हालत ये है कि ग्राहक मार्केट में तो घूम रहे हैं, लेकिन भाव सुनकर सब्जी नहीं ले पा रहे हैं. अगर ले भी रहे हैं तो किलो की जगह पाव भर.
महंगाई से केवल ग्राहक हीं नहीं परेशान हैं बल्कि दुकानदार भी परेशान हैं. कारण ये है कि पहले दुकानदार की सब्जियां ज्यादा बिकती थीं जिससे उनकी आमदनी अच्छी खासी होती थी. अब वहीं सब्जियां कम बिक रही हैं तो उनकी आमदनी भी कम हो गई है.
सब्जियों की कीमत का यह हाल केवल दिल्ली का नहीं है. देश का कोई कोना नहीं जहां सब्जियों के दाम इस स्तर पर न पहुंचे हों. बारिश और टमाटर में वायरस का हमला होने से उत्पादन बड़े स्तर पर घट गया है. बारिश से सप्लाई चेन भी टूट गई है जिससे बाजारों में टमाटर की आवक नहीं हो पा रही. थोक में कुछ टमाटर है भी तो फुटकर दुकानों से टमाटर गायब है. दुकानदारों को अच्छा फायदा नहीं हो रहा, जिससे दुकानदारों ने टमाटर जैसी सब्जी लाना कम कर दिया है.(अमरदीप कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: टमाटर, अदरक और हरी मिर्च के बाद अब काली मिर्च भी हुई महंगी, जानिए क्या है कारण
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today