Tomato Price Hike: अब मैक-डी के बर्गर में भी नहीं मिलेगा टमाटर, McDonalds भी हुआ मेन्यू से हटाने को मजबूर

Tomato Price Hike: अब मैक-डी के बर्गर में भी नहीं मिलेगा टमाटर, McDonalds भी हुआ मेन्यू से हटाने को मजबूर

मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने अपने मेन्यू से टमाटर हटा दिया है. हालांकि, इस दौरान मैकडॉनल्ड्स ने टमाटर की बढ़ती कीमतों का साफ तौर पर जिक्र नहीं किया है. लेकिन उम्मीद लगाया जा रहा है कि ये फैसला इन्हीं वजहों से लिया गया होगा.

Advertisement
Tomato Price Hike: अब मैक-डी के बर्गर में भी नहीं मिलेगा टमाटर, McDonalds भी हुआ मेन्यू से हटाने को मजबूरबर्गर से गायब हुआ टमाटर

टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम जनता ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी हिला कर रख दिया है. टमाटर की कीमत में अचानक से हुई बढ़ोतरी ने लोगों को इसके स्वाद के लिए तरसने पर मजबूर कर दिया है. इस समय बाजार में लोग टमाटर का भाव पूछने से भी कतरा रहा है. इतना ही नहीं टमाटर के बढ़ते दामों ने घर के बजट को भी बिगाड़ दिया है. ऐसे में एक और खबर सामने आ रही है जहां Mcd ने अपने मेन्यू से टमाटर को बाहर निकाल दिया है. क्या है पूरी खबर आइए जानते हैं.

दरअसल नॉर्थ एंड ईस्ट मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने हाल ही में टमाटर के बढ़ते दामों को देखते हुए अपने मेन्यू से टमाटर को बाहर निकाल दिया है.  

मैकडॉनल्ड्स ने मेन्यू से हटाया टमाटर

मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने टमाटर को अस्थायी रूप से हटाने की घोषणा की है. हालाँकि कंपनी ने टमाटर की बढ़ती कीमतों (Tomato Price Hike) को लेकर कोई भी बयान अब तक नहीं दिया है. आपको बता दें दिल्ली, कोलकाता और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े शहरों में टमाटर की कीमतें 130-155 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं. जिस वजह से ना सिर्फ आम जनता बल्कि बड़ी-बड़ी फूड कंपनीयों का भी बजट बिगड़ता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: टमाटर, अदरक और हरी मिर्च के बाद अब काली मिर्च भी हुई महंगी, जानिए क्या है कारण

क्यों बढ़ रहे टमाटर के दाम?

टमाटर की कीमतों (Tomato Price) में बढ़ोतरी के लिए कई चीजों को जिम्मेदार माना जा रहा है. कई लोगों का कहना है कि अत्यधिक बारिश के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई है, जिसके कारण कीमत में अचानक वृद्धि देखी गई है. वहीं, कुछ लोग इसके लिए बढ़ते तापमान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. दूसरा कारण यह है कि इस बार टमाटर का उत्पादन बहुत कम मात्रा में हुआ है. टमाटर कम हैं और मांग ज्यादा है. तीसरा और सबसे बड़ा कारण है बारिश का देर से आना. इन्हीं कुछ कारणों से टमाटर की कीमत में अचानक उछाल देखा जा रहा है.

पूरे भारत में बढ़ती टमाटर की कीमतें

एएनआई के अनुसार, दिल्ली के कुछ बाजारों में टमाटर की कीमतें 129 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद में यह 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं. झारखंड में भी टमाटर की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. 

 

POST A COMMENT