बक्सर में गरमाएगा किसान आंदोलन का माहौल! 16 जनवरी को राकेश टिकैत ने जाने का क‍िया ऐलान

बक्सर में गरमाएगा किसान आंदोलन का माहौल! 16 जनवरी को राकेश टिकैत ने जाने का क‍िया ऐलान

बिहार के बक्सर जिला स्थ‍ित चौसा में बीते द‍िनों मुआवजा मांग रहे क‍िसानों पर पुल‍िस ने लाठीचार्ज क‍िया था. इसके बाद क‍िसान आंदोलन तेज हो गया है. ज‍िसके 16 जनवरी को गरमाने की आशंका है, 16 जनवरी को क‍िसान नेता राकेश टिकैत ने बक्सर जाने का ऐलान क‍िया है.

Advertisement
बक्सर में गरमाएगा किसान आंदोलन का माहौल! 16 जनवरी को राकेश टिकैत ने जाने का क‍िया ऐलानचौसा में हुए लाठीचार्ज के बाद किसानों से मिलने पहुंचेंगे राकेश टिकैत, फोटो: Twitter

देश में बीते साल केंद्रीय कृषि बिलों के ख‍िलाफ शुरू हुए क‍िसान आंदोलन में बीकेयू नेता राकेश ट‍िकैत ने खास पहचान बनाई थी. इसके बाद से भारतीय किसान संघ (बीकेयू ) नेता राकेश टिकैत देश के हर कोने में किसानों के हक की लड़ाई लड़ने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में  राकेश ट‍िकैत ने ब‍िहार के बक्सर जिले में जारी क‍िसान आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है. ज‍िसके तहत वह 16 जनवरी को ब‍िहार के बक्सर में आंदोलि‍त क‍िसानों को समर्थन देने जा रहे हैं. ज‍िससे बक्सर के क‍िसान आंदोलन का माहौल गरमाने की आशंका लगाई जा रही है.  

बक्सर में क‍िसानों पर हुआ था लाठीचार्ज 

बिहार के बक्सर में किसानों के ऊपर लाठीचार्ज हुआ था. अब तक मिली जानकारी के अनुसार 2010-11 में  किसानों की भूमि अधिग्रहण कर पावर प्लांट बनाया गया था, जिस पर उन्हें 2011 के अनुसार भूमि की राशि का मुआवजा दिया गया था. 2022 में फिर से पावर प्लांट को बढ़ाने के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू किया और उन्हें मुआवजे की राशि पुराने मूल्यों के आधार पर दी जा रही थी, जिसके कारण किसान नाराज थे. और 2 महीने से अधिक समय से किसान आंदोलन कर रहे थे. जिस पर पुलिस ने पहुंच कर बच्चों, बूढ़ों सहित, महिलाओं पर भी लाठीचार्ज किया. 

ये भी पढ़ें ऐसा अनोखा विरोध प्रदर्शन नहीं देखा होगा, घोड़ी पर चढ़ कर आए किसान और फिर...

सैकड़ों लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला 

बिहार के बक्सर में मुआवजे को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने न सिर्फ लाठीचार्ज किया गया. जिसके बाद किसानों ने पावर प्लांट में आगजनी और तोड़फोड़ की. इस मामले में किसानों पर 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं. दो एफआईआर में शिकायतकर्ता सतलुज जल विद्युत निगम है, जो थर्मल प्लांट का निर्माण कर रहा है और तीसरी एफआईआर चौसा के अंचल अधिकारी ने दर्ज कराई है.यह एफआईआर मुफस्सिल पुलिस थाने में दर्ज की गई हैं. इस मामले को लेकर 38 लोगों पर नामजद FIR की गई है साथ ही 250 से अधिक लोगों को संदिग्ध मानकर मामला दर्ज किया गया है. 

इस घटना के बाद किसानों में रोष फैला है, प्रशासन और प्लांट के अधिकारी किसानों की मांगों को नहीं सुन रहे. किसान नेता राकेश टिकैत 16 जनवरी को दोपहर घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित किसानों से मुलाकात करेंगे. 

ये भी पढ़ें मध्य प्रदेश में ऑनलाइन होंगे सभी PACS, किसानों को मिलेगी माइक्रो ATM की सुविधा

POST A COMMENT