मध्य प्रदेश में 15 द‍िन से कलमबंद हड़ताल पर पटवारी, क‍िसान परेशान...क्या कर रही है सरकार?

मध्य प्रदेश में 15 द‍िन से कलमबंद हड़ताल पर पटवारी, क‍िसान परेशान...क्या कर रही है सरकार?

देवास ज‍िले के पटवार‍ियों ने चुनरी यात्रा न‍िकालकर माता चामुंडा से सत्तारूढ़ नेताओं को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. उधर, पटवार‍ियों की हड़ताल से क‍िसानों के कई काम रुके हुए हैं. पटवार‍ियों ने कहा क‍ि वे चाहते हैं क‍ि उनकी मांग पूरी हो और वो वापस काम पर लौटें. 

Advertisement
मध्य प्रदेश में 15 द‍िन से कलमबंद हड़ताल पर पटवारी, क‍िसान परेशान...क्या कर रही है सरकार?खेतों की पैमाइश कराते पटवारी (File Photo-Kisan Tak).

मध्य प्रदेश के पटवारी अपनी मांगों को लेकर 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर हैं. हड़ताल के 15वें दिन आज मंगलवार को देवास जिले के पटवार‍ियों ने सरकार के ख‍िलाफ अपनी आवाज बुलंद की. मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर जिले के सभी पटवारियों ने मंडूक पुष्कर से विभिन्न रास्तों पर होते हुए माता टेकरी तक चुनरी यात्रा निकाली. माता चामुंडा और माता तुलजा भवानी को चुनरी ओढ़ाई. चुनरी यात्रा में महिला पटवारी कैसरिया रंग की साड़ी पहने हुए थीं. बैंड पर माता के धार्मिक भजन के साथ पटवारी चुनरी लेकर निकले. इसके साथ ही सत्तारूढ़ नेताओं को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. उधर, पटवार‍ियों की हड़ताल से क‍िसानों के कई काम रुके हुए हैं. 

पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे ने बताया कि मध्य प्रदेश पटवारी संघ की लीडरशिप में देवास जिले के भी 400 पटवारी हड़ताल पर हैं. हमारी हड़ताल 28 अगस्त से शुरु हुई थी. मां राज राजेश्वरी, मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा के चरणों में चुनरी चढ़ाकर मां से प्रार्थना की. माता से हमारे सीएम को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की गई. जिससे हमारी मागों का निराकरण जल्द कर सकें. क्योंकि किसान भी इन दिनों परेशान हैं. पटवारी चाहते हैं क‍ि उनकी मांग पूरी हो और वो वापस काम पर लौटें.

ये भी पढ़ें- Tomato Price: क‍िसानों ने सड़क पर फेंका टमाटर, खेत से मंडी तक ले जाने का खर्च तक न‍िकालना मुश्क‍िल

क्या कहते हैं पटवारी? 

आंदोलित पटवारियों का कहना है कि वे करीब 25 साल से ग्रेड-पे समयमान वेतनमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोत्तरी और तकनीकी संसाधनों में कमी सहित अन्य मांगें कर रहे हैं. लेकिन उनकी मांगों का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है. पटवारियों का यह भी कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है हम यह आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. यदि शिवराज सरकार हमारी मांगों पर जल्द ही अमल नहीं करती है तो ऐसी स्थिति में बड़ा प्रदर्शन भी किया जाएगा. जिसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की होगी.

कांग्रेस नेता ने साधा न‍िशाना 

पटवार‍ियों मुद्दे पर अब राज्य में राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल ने मौका मिलते ही बैंड वाले से माइक अपने हाथों में लेकर यह कहा कि आप लोगों की मांगें पूरी हों, इस बहरी सरकार के कानों में आवाज पहुंचे, यह कोश‍िश होगी. आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह नहीं भी मानते हैं तो बस 2 महीने की बात है. अगर हमारी सरकार बनती है आपको विश्वास दिलाता हूं कि पहले ही महीने में पटवारी संघ की मांगें पूरी की जाएंगी. पटवार‍ियों के साथ अन्याय हो रहा है. इसल‍िए और ताकत से यह लड़ाई लड़नी होगी.

ये भी पढ़ें- Onion subsidy : किसानों की नाराजगी के बीच आठ महीने बाद अब ट्रांसफर की गई प्याज सब्सिडी, जानिए इसके बारे में सबकुछ

POST A COMMENT