Indian Tea Exports: भारतीय चाय की विदेशों में बढ़ी डिमांड, निर्यात में हुई 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी 

Indian Tea Exports: भारतीय चाय की विदेशों में बढ़ी डिमांड, निर्यात में हुई 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी 

जनवरी-अक्टूबर 2022 के दौरान चाय का निर्यात पिछले साल की समान अवधि के 159.88 मिलियन किलोग्राम के मुकाबले 16 प्रतिशत बढ़कर 185.31 मिलियन किलोग्राम हो गया है. वही रूसी संघ, सीआईएस (Commonwealth of Independent States) देशों और पश्चिम एशिया में सबसे ज्यादा चाय का निर्यात हुआ है.

Advertisement
Indian Tea Exports: भारतीय चाय की विदेशों में बढ़ी डिमांड, निर्यात में हुई 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी भारतीय चाय की विदेशों में बढ़ी डिमांड, सांकेतिक फोटो, साभार: Freepik)

भारतीय चाय के प्रमुख आयातक ईरान द्वारा कम आयात करने के बावजूद, रूसी संघ, सीआईएस (Commonwealth of Independent States) देशों और पश्चिम एशिया से ज्यादा मांग होने की वजह से 2022 में लगभग 220-225 मिलियन किलोग्राम निर्यात होने का अनुमान है. वही भारत ने 2021 में 195.5 मिलियन किलोग्राम चाय का निर्यात किया था. टी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-अक्टूबर 2022 के दौरान चाय का निर्यात पिछले साल की समान अवधि के 159.88 मिलियन किलोग्राम की तुलना में 16 प्रतिशत बढ़कर 185.31 मिलियन किलोग्राम हो गया है.

बता दें कि ईरान, भारतीय पारंपरिक चाय के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. यह साल  2021 में दूसरा सबसे बड़ा खरीदार था. हालांकि, जनवरी-अक्टूबर 2022 के दौरान ईरान के लिए शिपमेंट पिछले साल 21.45 मिलियन किलोग्राम के मुकाबले जनवरी-अक्टूबर 2022 के दौरान लगभग 9 प्रतिशत घटकर 19.52 मिलियन किलोग्राम रह गया है. निर्यात में गिरावट और अधिक हो सकती है, क्योंकि ईरान ने एक महीने से अधिक समय से भारतीय चाय खरीदना बंद कर दिया है.

बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, कुन्नूर के चाय उत्पादक और निर्यातक के एन लक्ष्मणन चेट्टियार ने बताया रूस से मांग में सुधार हुआ है और अब हम कॉन्टिनेंटल यूरोप (Continental Europe) और यूएई को काफी चाय निर्यात कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: मलेशिया के किसान एक एकड़ में करते हैं 19 क्विंटल खाद का इस्तेमाल, जानें भारत का क्या है हाल

रूसी संघ को कुल मिलाकर चाय का निर्यात लगभग 15 प्रतिशत बढ़कर 32.8 मिलियन किलोग्राम हुआ है, जिसका अनुमान जनवरी-अक्टूबर 2022 के दौरान 532 करोड़ रुपये के करीब था, जबकि पिछले साल यह 28.57 मिलियन किलोग्राम था, जिसका मूल्य 515 करोड़ रुपये था. चाय बोर्ड ने कहा कि कुल सीआईएस देशों में निर्यात 18 प्रतिशत बढ़कर 43.65 मिलियन किलोग्राम हुआ है यानी 732 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ  है, जबकि साल 2021 में 36.95 मिलियन किलोग्राम था, तब 682 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था. वही यूएई को चाय निर्यात में भारी बढ़ोतरी हुई है. दरअसल, 12.45 मिलियन किलोग्राम के मुकाबले 165 प्रतिशत बढ़कर साल 2022 में 32.95 मिलियन किलोग्राम हो गया है. 

POST A COMMENT