IDF: FAO ने की ऑपरेशन फ्लड की तारीफ, इंडियन डेयरी के लिए दिए तीन खास सुझाव 

IDF: FAO ने की ऑपरेशन फ्लड की तारीफ, इंडियन डेयरी के लिए दिए तीन खास सुझाव 

एनडीडीबी के अध्यक्ष डॉ. मीनेश शाह का कहना है कि डेयरी केवल एक उद्योग नहीं है, यह दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों की लाइफ लाइन है, जो आजीविका का समर्थन करती है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देती है. डॉ. शाह ने बताया कि सम्मेलन में डेयरी क्षेत्र में उत्पादकता वृद्धि, डिजिटलीकरण, टिकाऊ प्रथाओं और जलवायु कार्रवाई जैसे अत्याधुनिक विषयों पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
IDF: FAO ने की ऑपरेशन फ्लड की तारीफ, इंडियन डेयरी के लिए दिए तीन खास सुझाव कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) दक्षिण भारत का सबसे बड़ा सहकारी डेयरी संघ है.

दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक होने के नाते भारत की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है. आज अगर भारत दूध उत्पादन में नंबर वन है तो ये ऑपरेशन फ्लड से मुमकिन हुआ है. लेकिन इसके साथ ही भारत के सामने कई चुनौतियां भी हैं. ये कहना है खाद्य और कृषि संगठन (FAO) के भारत में प्रतिनिधि‍ ताकायुकी हागिवारा का. डेयरी से जुड़ी चुनौतियों का जिक्र करते ताकायुकी ने उनके समाधान से जुड़े कुछ सुझाव भी दिए. उनका कहना है कि आज भारत के डेयरी सेक्टर को बढ़ाने के लिए चारा उत्पादन बढ़ाने पर काम करने की जरूरत है. साथ ही इस तरह के चारे पर काम किया जाए जिसमे जमीन और पानी की निर्भरता को कम किया जा सके. पशुओं की बीमारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि लंपी और इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) जैसी बीमारियों से बचाने पर भी जोर दिया जाना चाहिए.

इसके लिए क्षमता निर्माण, तकनीकी सहायता और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से जुड़ा हर तरह का समर्थन भारत के डेयरी सेक्टर को दिया जाएगा. लेकिन इसके लिए हमे समूहिक कोशि‍श करनी होगी. ताकायुकी ने इंडियन डेयरी सेक्टर के बारे में ये बातें एक डेयरी सम्मेलन के दौरान कहीं. गौरतलब रहे कोच्चि, केरल में इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन (IDF) द्वारा पहले क्षेत्रीय डेयरी सम्मेलन एशिया प्रशांत 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन का विषय डेयरी में किसान से जुड़े नए-नए प्रयोग रखा गया है. ये सम्मेलन 28 जून तक चलेगा. नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड (NDDB) इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: Animal Feed: बच्चा देने के बाद ऐसे बढ़ाएं भैंस का वजन, नहीं तो कम जो जाएगा दूध उत्पादन

महिलाएं हैं डेयरी में मिली कामयाबी की वजह 

आईडीएफ की डायरेक्टर जनरल लॉरेंस रेकेन ने सम्मेलन को संबोधि‍त करते हुए कहा कि आज डेयरी सेक्टर में किसानों का अहम रोल है. भारत की भी आंतरिक रूप से अपनी पहचान डेयरी से जुड़ी हुई है. और भारत को डेयरी में ये पहचान दिलाने के पीछे डेयरी से जुड़ी महिलाओं का बड़ा योगदान है. वहीं आईडीएफ के प्रेसिडेंट पियरक्रिस्टियानो ब्राज़ेल ने भी अपने संबोधन में डेयरी से जुड़ी महिलाओं की जमकर तारीफ की. वहीं डेयरी से जुड़े स्टार्टअप्स के रोल पर भी चर्चा की. 

बढ़ती आबादी को खि‍लाना है बड़ी चुनौती 

डीजी लॉरेंस रेकेन ने जलवायु परिवर्तन पर बोलते हुए कहा कि आज डेयरी सेक्टर के सामने एक बड़ी चुनौती है. जलवायु परिवर्तन का असर हर तरफ है. ऐसे में बढ़ती आबादी का पेट भरना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए ये भी जरूरी है कि किसानों की स्टार्टअप के साथ जोड़कर की जाए. साथ ही उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एनडीडीबी का मिशन डेयरी सेक्टर साफ है, डेयरी को समर्थन और बढ़ावा देना है. एनडीडीबी का यह मिशन आईडीएफ के मूल्यों और मकसद से मेल खाता है.

ये भी पढ़ें: डेटा बोलता है: बढ़ते दूध उत्पादन से खुला नौकरियों का पिटारा, जानें कैसे 

डेयरी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा ये सम्मेलन- डेयरी मंत्री 

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह  ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत पहले क्षेत्रीय एशिया-प्रशांत डेयरी सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. वर्तमान में भारत दुनिया के लगभग एक-चौथाई दूध का उत्पादन करता है और दूध उत्पादन में वृद्धि दर वैश्विक औसत से दोगुनी से भी ज्यादा है. साथ ही उन्होंने बताया कि तीन दिन के इस सम्मेलन में भारत सहित 25 देशों के करीब 700 एक्सपर्ट, शिक्षाविद, डेयरी पेशेवर और गणमान्य व्यक्ति और करीब 500 किसान शामिल हो रहे हैं. वहीं सम्मेलन का विषय, 'डेयरी में किसान-केंद्रित नवाचार' भारतीय डेयरी क्षेत्र में किसान-केंद्रित नीतियों और प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित करता है. ये सब चीजें मिलकर ही डेयरी सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी.  
 

 

POST A COMMENT