पशुओं को पालने के लिए सरकार दे रही लोनदेश के गांवों में रहने वाले लोग अब अपने पशुपालन के सपने को पूरा कर सकते हैं. सरकार ने Pashupalan Loan Yojana 2026 शुरू की है. इसके जरिए गाय, भैंस, बकरी और अन्य जानवर पालने के लिए लोन मिल सकता है. यह योजना खासकर उन लोगों के लिए है, जिनके पास खुद के पैसे नहीं हैं. इस योजना के तहत किसान, ग्रामीण युवा और छोटे पशुपालक लोन ले सकते हैं. इस लोन का उपयोग आप जानवर खरीदने, शेड बनाने, चारा खरीदने और दवाइयों के खर्चों के लिए कर सकते हैं. कई योजनाओं में सरकार सब्सिडी भी देती है. सब्सिडी का मतलब है कि लोन का एक हिस्सा सरकार माफ कर देती है, जिससे आपको कम पैसे चुकाने पड़ते हैं.
सरकारी बैंक जैसे SBI, PNB, BOB, Union Bank और Canara Bank से यह लोन मिलता है. इसके अलावा PM Mudra Loan Yojana, PMEGP Loan Scheme और NABARD Dairy Loan के जरिए भी फंडिंग मिल सकती है. आमतौर पर लोन 50,000 से 3 लाख, 5 लाख और कभी-कभी 10 लाख रुपये तक मिल सकता है. लोन की राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने जानवर खरीदना चाहते हैं.
पशुपालन लोन का सबसे बड़ा फायदा सब्सिडी है. कई योजनाओं में 25% से 35% तक की सब्सिडी दी जाती है. SC/ST या महिला लाभार्थियों को और ज्यादा फायदा मिलता है. उदाहरण के लिए, अगर आप ₹2 लाख का लोन लेते हैं और 30% सब्सिडी मिलती है, तो सरकार ₹60,000 माफ कर देगी.
पशुपालन लोन पाने के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए. किसान, ग्रामीण युवा, स्वयं सहायता समूह (SHG) और डेयरी से जुड़े लोग इसका लाभ ले सकते हैं. बैंक में Aadhaar Card और Bank Account जरूरी होता है.
लोन के लिए ज्यादा कागजी काम नहीं है. आपको बस Aadhaar Card, PAN Card, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और एक छोटा Pashupalan Project Report जमा करना होता है. कुछ मामलों में बैंक जमीन या शेड के कागज भी मांग सकता है.
इस योजना से गांवों में रोजगार के नए अवसर बनते हैं. Dairy Business, Milk Production, Goat Farming और Animal Husbandry से नियमित आमदनी होती है. दूध और डेयरी उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है. इसलिए पशुपालन अब एक भरोसेमंद बिजनेस बन गया है.
लोन के लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जा सकते हैं. इसके अलावा Jan Samarth Portal, Mudra Loan Portal और PMEGP Online Apply जैसे सरकारी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं. बैंक आपकी पात्रता और प्रोजेक्ट देखकर लोन मंजूर करता है.
ये भी पढ़ें:
Animal Vaccination: एनिमल वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क से रफ्तार पकड़ेगा पशुओं का टीकाकरण, जानें कैसे
IMA से सेना का अफसर बनकर निकला खेतिहर मजदूर का बेटा, मां ने सजाए कंधों पर सितारे
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today