हरियाणा के हिसार में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय की छात्रा रिया मलिक ने खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत कराटा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. रिया ने स्वर्ण पदक जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने खिलाड़ी रिया की उपलब्धि की प्रशंसा कर बधाई दी और उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. प्रो. काम्बोज ने कहा कि बालिकाओं को खेल-कूद के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बन सके.
छात्रा रिया हिसार के मुजादपुर गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता राजपाल मलिक निजी व्यवसाय करते हैं, जबकि माता कांता देवी एक गृहिणी है. रिया की बहन अदिति मलिक भी कराटे की नेशनल खिलाड़ी हैं. रिया का लक्ष्य इस खेल में नए कीर्तिमान बनाने का है. वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी पूरा समय देती है.
इस खेल प्रतियोगिता के अवसर पर छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर, हौटा अध्यक्ष डॉ. करमल सिंह और कोच दलजीत सिंह मौजूद रहे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today