मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग देगा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, 22 फरवरी से शुरू होगा प्रशिक्षण

मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग देगा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, 22 फरवरी से शुरू होगा प्रशिक्षण

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण और शिक्षा संस्थान मशरूम उत्पादन तकनीक पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (22 से 24 फरवरी) आयोज‍ित करने जा रहा है.

Advertisement
मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग देगा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, 22 फरवरी से शुरू होगा प्रशिक्षणमशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग दे रहा है हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, सांकेतिक फोटो, freepik

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण और शिक्षा संस्थान मशरूम उत्पादन तकनीक पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण (22 से 24 फरवरी) करने जा रहा है. जिसमे देश-प्रदेश से किसी भी वर्ग, आयु और शैक्षणिक स्तर के इच्छुक महिला या पुरुष भाग ले सकते हैं. सह-निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सफ़ेद बटन मशरूम, आयस्टर मशरूम, दुधिया खुम्ब, शिटाके मशरूम, कीड़ा जड़ी मशरूम आदि की पौष्टिक और औषधीय गुण, उगाने की विधि, आर्थिक विश्लेषण इत्यादि पर विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी.

इसके अलावा खुम्ब के मूल्य को बढ़ाकर उत्पाद तैयार करने, मार्केटिंग और लाइसेंसिंग, मशरूम में मशीनीकरण, विभिन्न मशरूम का स्पान,बीज तैयार करना, मौसमी और वातानुकूलित नियंत्रण में विभिन्न मशरूम को उगाने, मशरूम की जैविक और अजैविक समस्याएं और उनके निदान पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

यह प्रशिक्षण बिल्कुल निशुल्क है और प्रशिक्षण में तीनों दिन भाग लेने वाले उम्मीदवारों को संस्थान की तरफ से प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा. सभी इच्छुक महिला और पुरुष रजिस्ट्रेशन के लिए संस्थान में 22 फरवरी को ही सुबह 9 से 9.30 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए एक फोटो और आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लेकर आए.

ये भी पढ़ें:- केरल: चाय के पौधों पर पाले का असर, कई इलाकों में पैदावार गिरने की आशंका

POST A COMMENT