G-20 देशों की काशी में बैठक शुरू, जानें क्या है महर्षि फॉर्मूला जिस पर होनी है अहम चर्चा

G-20 देशों की काशी में बैठक शुरू, जानें क्या है महर्षि फॉर्मूला जिस पर होनी है अहम चर्चा

G-20 समिट की बैठक का आज काशी में आगाज हो गया. इस बैठक में 19 देशों के साथ 34 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. होटल ताज में चल रही इस बैठक में 'महर्षि' प्रपोजल भी प्रस्तुत किया जाएगा, जानिए क्या है ये प्रपोजल और इससे जुड़ी पूरी बात-

Advertisement
G-20 देशों की काशी में बैठक शुरू, जानें क्या है महर्षि फॉर्मूला जिस पर होनी है अहम चर्चावाराणसी में G-20 की बैठक की हुई शुरुआत

G-20 देशों की 100वीं बैठक सोमवार से काशी में शुरू हो गई है. इस बैठक में 19 देशों के साथ 34 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री जनरल वीके सिंह ने वाराणसी के होटल ताज में G-20  बैठक का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मां अन्नपूर्णा की नगरी काशी में विश्व को भारत के फूड स्टाइल से हेल्दी रखने का मैसेज दिया जाएगा. वहीं जानकारी के मुताब‍िक इस बैठक में भारत सरकार के 'महर्षि' फॉर्मूले के प्रपोजल को भी प्रस्तुत किया जाएगा. आइए जानते हैं क‍ि बैठक में क्या व‍िशेष है और क्या है महर्ष‍ि फॉर्मूला ज‍िससे दुन‍िया को राहत की उम्मीद है. 

क्या है महर्षि फॉर्मूला

G-20 समिट में महर्षि फार्मूले पर मुख्य चर्चा होगी. महर्षि का फुल फॉर्म  'मिलेट्स एंड अदरएंशिएंट ग्रेंस इंटरनेशनल रिसर्च इनिशिएटिव' है. इसी कड़ी में जी-20 की बैठक में मोटे अनाजों के बढ़ते बाजार के साथ हेल्थ और उसके फायदों को लेकर चर्चा होगी. कृषि मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च एंड एजुकेशन के सचिव हिमांशु पाठक ने इस बैठक में कहा कि हैदराबाद में इंडियन मिलेट्स रिसर्च इंस्टीट्यूट मौजूद है, जिसे प्रधानमंत्री के निर्देशन पर ग्लोबल रिसर्च सेंटर की तरह विकसित किया जाएगा.

G-20 summit) काशी बैठक कार्यक्रम की रूपरेखा

वाराणसी के होटल ताज में 17 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक G-20 समिट के कुल 8 सेशन होंगे. पहले दिन 2 सत्र में बैठक होगी. काशी दर्शन में नमो घाट से गंगा में वोटिंग, क्रूज राइडिंग, दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा महाआरती, अस्सी घाट पर सुबह बनारस की आरती, बौद्ध उपदेश स्थल सारनाथ, म्यूजियम, तिएफसी सेंटर, काशी की हस्तशिल्प कला से भी विदेशी मेहमानों को रूबरू कराया जाएगा. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी मेहमानों का बांसुरी और सितार वादन की धुन पर डिनर होगा.

18 अप्रैल 2023 को तीसरा सेशन आयोजित होगा, जिसका मुख्य विषय डिजिटल एग्रीकल्चर एंड सस्टेनेबल एग्री वैल्यू चैन रहेगा. 4th सेशन में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप इन एग्रीकल्चर आरएंडडी: पर्सपेक्टिव फ्रॉम डेवलप्ड एंड डेवलपिंग कन्ट्रीज पर चर्चा होगी. 5th सेशन में डिस्कशन ऑन MACS 2023 कम्युनिक ओनली जी-20 मेंबर्स स्टेटस तो पार्टिसिपेट और 6th सेशन स्टेटेमेंट बाई इनकमिंग प्रेसीडेंसी ब्राजील स्टेटमेंट बाई जी-20 MACS चेयर सब्जेक्ट पर चर्चा होगी.

 19 अप्रैल को G-20 सम्मिट के आखिरी दिन 7th सेशन में डिस्कशन एंड फाइनलाइज़ेशन ऑफ़ द MACS (मीटिंग ऑफ़ एग्रीकल्चरल चीफ साइंटिस्ट)-2023 कम्युनिक और  8th सेशन के बाद मेहमान दोपहर में बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन (टीएफसी) सेंटर का भ्रमण करेंगे. 

ये भी पढ़ें :Fasal Bima: बीमा कंपनी ने कहा 100 फीसद खराब हुई फसल, कोर्ट बोला मुआवजा दो, फिर भी भटक रहा किसान 

G-20 समिट में इन देशों से पहुंचे हैं मेहमान

वाराणसी में आयोजित हो रहे G-20 समिट में ऑस्ट्रेलिया,अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंग्डम और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से करीब 80 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस समिति में 34 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के डेलिगेट्स भी शामिल हुए हैं.

POST A COMMENT