Fertilizer Crisis: खाद की किल्लत पर आम आदमी पार्टी की एंट्री, कार्यकर्ताओं का बोरी पहन कर अनोखा प्रदर्शन

Fertilizer Crisis: खाद की किल्लत पर आम आदमी पार्टी की एंट्री, कार्यकर्ताओं का बोरी पहन कर अनोखा प्रदर्शन

देशभर में इन दिनों किसान खाद की समस्या से परेशान हैं. कई राज्यों में खाद के लिए किसानों की लंबी लाइनें हैं जिसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. अब इस मामले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खाद की बोरी पहन कर प्रदर्शन किया है और ज्ञापन सौंपा.

Advertisement
खाद की किल्लत पर आम आदमी पार्टी की एंट्री, कार्यकर्ताओं का बोरी पहन कर अनोखा प्रदर्शनआम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन

खरीफ सीजन में खाद की समस्या की खबरें हर साल आती रहती हैं. इस साल भी देश के अलग-अलग राज्यों में खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं. कहीं खाद मांगने पर पुलिस की लाठियां मिल रही हैं, तो कहीं खाद की लाइनों में ही लोगों को बेहोश होते देखा गया है. समय पर खाद उपलब्ध ना होने के चलते किसानों की फसल को भी खासा नुकसान हो रहा है. खाद की समस्या को दूर करने के लिए देशभर में किसान और कई राजनीतिक लोग रोष में हैं. मध्य प्रदेश के सतना में भी खाद की कमी है जिसे दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी ने अनोखा प्रदर्शन किया है.

आम आदमी पार्टी का अनोखा प्रदर्शन 

आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने सतना कलेक्ट्रेट में खाद की कमी और कालाबाजारी को लेकर किसानों के समर्थन में खाद की बोरी पहनकर अनोखा प्रदर्शन किया और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए. ज्ञापन में कहा गया कि जिस किसान को देश का अन्नदाता कहा जाता है, आज वही खाद के लिए दर-दर भटक रहा है। यह स्थिति हर वर्ष उत्पन्न होती है, लेकिन इस बार भी जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है. 

उग्र आंदोलन की चेतावनी दी 

आम आदमी पार्टी के लोगों ने भाजपा सरकार और प्रशासन के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के साथ लगातार दुर्व्यवहार हो रहा है. नेताओं ने कहा कि सतना जिले से ही राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी हैं, इसके बावजूद यहां खाद की समस्या जस की तस बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: Exclusive: पंजाब सरकार को झटका, बासमती चावल के लिए 11 कीटनाशकों के बैन पर हाई कोर्ट का स्‍टे 

पार्टी ने मांग की है कि किसानों को शीघ्र ही खाद उपलब्ध कराई जाए और खाद की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की जाए. 'आप' ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो यूथ विंग के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे. 

एस डी एम ने कही कार्रवाई की बात 

आम आदमी पार्टी के ज्ञापन के बाद सतना के एस डी एम एल आर जांगड़े ने बताया कि किसानों को खाद की आपूर्ति कराई जा रही हैं. जहां उपलब्धता कम है वहां के लिए जल्दी से जल्दी खाद दिए जाने की कोशिश है. रही बात कालाबाजारी की तो उस पर कृषि अधिकारियों और प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है. 

(रिपोर्ट: वेंकटेश द्विवेदी, सतना)

POST A COMMENT