भारत वैश्विक स्तर पर चावल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है. वही चावल का उत्पादन कई कारकों पर निर्भर करता है. इसमें कई तरह के कीट और रोग लगते हैं. इनमें से शीथ ब्लाइट या पर्णच्छद अंगमारी प्रमुख रोग है. धान की फसल में इस रोग का वायरस हवा और पानी के अलावा पिछले वर्ष की प्रभावित मिट्टी की वजह से भी हो जाता है. वही इस रोग से धान की बासमती किस्म सबसे ज्यादा प्रभावित होती है. इस रोग का सबसे पहले प्रभाव धान की फसल में तने पर पड़ता है, जो पौधे के एक-एक पत्ते को सुखा कर बाली में दूध लेकर जाने वाली पाइप गांठों को गला देता है जिसके बाद पौधा सूख जाता है. इससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है. वही शीथ ब्लाइट या पर्णच्छद अंगमारी रोग से बचाव के लिए क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन कंपनी ने ‘मेंटर’ प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो रोग को नियंत्रित करने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: अमूल के लिए आरएस सोढ़ी ने कही ये बड़ी बात, बताया अपना फ्यूचर प्लान
दरअसल, क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन ने धान के लिए एक नया कवकनाशी ‘मेंटर’ उत्पाद लॉन्च किया है, जो न केवल शीथ ब्लाइट रोग को नियंत्रित करने में मदद करता है, बल्कि पौधों के स्वास्थ्य में भी सुधार करता है, जिसके परिणामस्वरूप किसानों को अच्छी और गुणवत्ता वाली उपज प्राप्त होती है. कंपनी के अनुसार, इस उत्पाद का देश के कई राज्यों के कृषि विश्वविद्यालयों में टेस्ट किया गया है और पिछले पांच वर्षों में अलग-अलग कई धान उगाने वाले क्षेत्रों में एक हजार से अधिक डेमो किए गए हैं.
सीएस शुक्ला, सीनियर वीपी स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग, क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड ने कहा, “धान न केवल किसानों के लिए, बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा के लिए भी सबसे महत्वपूर्ण फसल है. धान की फसल के लिए एक शक्तिशाली कवकनाशी, नए रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर आधारित उत्पाद ‘मेंटर’ को लॉन्च करते हुए हमें खुशी हो रही है. यह क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन कंपनी की एक विशेष पेशकश होगी और किसानों को इसकी जेनेटिक पोटेंशियल प्राप्त करके अधिक लाभकारी फसल उगाने में मदद मिलेगी.”
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में छुट्टा पशुओं के लिए पंचायत स्तर पर गौशालाएं, किसानों की समस्याओं का होगा समाधान
कंपनी के अनुसार, क्रिस्टल क्रॉप कंपनी के ‘मेंटर’ उत्पाद को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा आदि धान उगाने वाले क्षेत्रों में अधिक किसानों तक पहुंचाया जाएगा. यह उत्पाद किसानों को चालू रबी सीजन में तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा. वही यह उत्पाद कंपनी के कवकनाशी पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा. जिसमें बाविस्टिन, टिल्ट, ब्लू कॉपर, एजोट्रिक्स जैसे ब्रांड शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today