अमूल के लिए आरएस सोढ़ी ने कही ये बड़ी बात, बताया अपना फ्यूचर प्लान 

अमूल के लिए आरएस सोढ़ी ने कही ये बड़ी बात, बताया अपना फ्यूचर प्लान 

डेयरी सेक्टर में बड़ी पहचान और नाम हासिल करने वाले आरएस सोढ़ी ने सोमवार को अमूल के एमडी पद से इस्ती‍फा दे दिया है. 40 साल और नौ महीने अमूल को देने के बाद उन्होंने यह इस्तीफा दिया है. उनकी जगह अमूल के सीईओ जयन मेहता आए हैं. अपने फ्यूचर प्लान और अमूल के लिए उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं.  

Advertisement
अमूल के लिए आरएस सोढ़ी ने कही ये बड़ी बात, बताया अपना फ्यूचर प्लान अमूल के एमडी रहे आरएस सोढ़ी.

अमूल में 13 साल तक एमडी के पद पर और 40 साल तक कंपनी को अपनी सेवाएं देने के बाद आरएस सोढ़ी ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह जयन मेहता को नई जिम्मेदारी मिली है. लेकिन, पद से इस्तीफे के बाद भी आरएस सोढ़ी डेयरी सेक्टर में ही बने रहेंगे. किसान तक से बातचीत में उन्होंने ये खुलासा किया है. साथ ही अमूल को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं. गौरतलब है क‍ि सोढ़ी इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के साथ ही इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन में भी बड़े ओहदे पर हैं. 

ये भी पढ़ें-  कश्मीर में घट रहा है केसर का उत्पादन, यह है बड़ी वजह 

सोढ़ी बोले मुझे तो 2 साल पहले ही जाना था 

किसान तक ने जब आरएस सोढ़ी से इस इस्तीफे के बारे में चर्चा की तो उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि मेरा इस्तीफा कुछ लोगों के लिए अचानक हो सकता है. लेकिन, हकीकत यह है कि दो साल पहले ही मुझे इस्तीफा देना था. एमडी के तौर पर मेरा कार्यकाल पूरा हो चुका था. लेकिन, मुझे दो साल का एक्सटेंशन दिया गया. दोनों के बीच तय था कि कभी भी जा सकते हैं. इस तरह मैंने अमूल में एमडी के तौर पर 13 साल पूरे किए. 

40 साल पुराना रिश्ता है अमूल से 

सोढ़ी बताते हैं कि जब वो पढ़ाई पूरी कर बाहर निकले तो उनकी सबसे पहली जॉब अमूल में लगी थी. तब से लेकर अबतक अमूल के साथ 40 साल, नौ महीने का सफर रहा. अमूल में नौकरी करते हुए सबसे ऊंचे ओहदे एमडी तक भी पहुंचा और 13 साल तक रहा. उन्होंने बताया की डेयरी उनकी जिंदगी में है. उन्होंने आगे बताया क‍ि वे जब वे एमडी बने थे तो अमूल का टर्न ओवर आठ हजार करोड़ रुपये था और आज 71 हजार है. पूरी टीम के साथ मिलकर इसे हमने हासिल किया है. हम कोऑपरेटिव के उसूलों पर चले हैं. आज अमूल ब्रांड सबके सामने है. 

मुर्गियों को दी जाने वाली दवाईयां इंसानों के ल‍िए क‍ितनी खतरनाक?, एक्सपर्ट ने ये द‍िया जवाब

नए एमडी जयन मेहता के लिए यह बोले आरएस सोढ़ी 

आरएस सोढ़ी के बाद अमूल के एमडी के तौर पर कमान अब जयन मेहता को मिली है. नए एमडी के बारे में आरएस सोढ़ी ने बताया कि जयन मेहता को करीब 32 साल का अनुभव है. वो भी इरमा से पासआउट हैं. उम्मीद है वो भी अच्छा करेंगे. वो एमडी का पद संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

'नेशनल-इंटरनेशन लेवल पर अभी बहुत काम करने हैं' 

अमूल के एमडी पद से इस्तीफा देने के बाद आरएस सोढ़ी क्या करेंगे और उनका प्लान क्या है. इस बारे में जब किसान तक ने सोढ़ी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि डेयरी सेक्टर को छोड़ने का तो सवाल ही नहीं उठता. इंडियन डेयरी एसोसिएशन के साथ ही इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन में मेरे पास बहुत सारे ऐसे काम हैं जो पीछे छूट रहे थे. अब सबसे पहले ऐसे सभी काम को मंजिल तक पहुंचाना है. 

ये भी पढ़ें-

बिना गैस पर पकाए ही बन जाता है ये चावल, 400 साल पुराना है इतिहास, देखें वीडियो

Delhi-NCR में अमूल और मदर डेयरी को टक्कर देगा यूपी, जानें क्या है प्लान 

POST A COMMENT