पेट्रोल की निर्भरता को कम करने के लिए केन्द्र सरकार एथेनॉल बनाने पर जोर दे रही है. बहुत सारे अनाज के साथ ही गन्ने का इस्तेमाल भी एथेनॉल बनाने में किया जा रहा है. सरकारी चाहती है कि साल 2025 तक पेट्रोल में 20 फीसद एथेनॉल की ब्लेंडिंग की जाए. लेकिन ये पहला मौका होगा जब बांस का इस्तेमाल एथेनॉल बनाने में किया जाएगा. बांस से एथेनॉल बनाने के लिए असम में एक प्लांट बनाने का काम चल रहा है. नुमालीगढ़ रिफाइनरी, गोलाघाट, असम ने एक आरटीआई में ये जानकारी दी है.
प्राइवेट कंपनी के साथ मिलकर खुद नुमालीगढ़ रिफाइनरी बांस से एथेनॉल बनाएगी. आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक एथेनॉल बनाने के लिए रिफाइनरी को हर साल करीब पांच लाख टन बांस की जरूरत होगी. इतना ही नहीं बांस की खेती करने वाले किसान और बांस से दूसरे प्रोडक्ट बनाने वालों को अब आम के आम और गुठलियों के भी दाम मिलेंगे. देश में इस वक्त 1.60 लाख स्क्वायर किमी के एरिया में बांस की खेती होती है. ये विशवा के कुल बांस उत्पादन एरिया का 80 फीसद है.
ये भी पढ़ें- बैम्बू का ऐसा म्यूजियम नहीं देखा होगा आपने, 43 तरह के बांस से बने आइटम रखे हैं यहां
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयो रिसोर्स टेक्नोलॉजी (आईएचबीटी), पालमपुर, हिमाचल प्रदेश के सीनियर साइंटिस्ट और बैम्बू एक्सपर्ट डॉ. रोहित जोशी ने किसान तक को बताया कि बांस की खेती करने वालों के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि अगर असम में बांस से एथेनॉल बनाने का प्लांट शुरू हो रहा है तो दूसरे राज्यों में भी जरूर होगा. नार्थ-ईस्ट के राज्यों के अलावा भी देश के दूसरे राज्यों में बांस की खेती हो रही है. बांस की 100 से ज्यादा वैराइटी हैं. और सबसे बड़ी बात ये कि एथेनॉल के लिए जिस तरह का बांस चाहिए होगा वो कहीं भी, किसी भी जमीन पर हो सकता है. उत्तर भारत के कई राज्यों में भी बांस की खेती की तैयारी की जा रही है.
और एक खास बात ये है कि साल 2017 तक बांस फारेस्ट क्रॉप में शामिल था. इसे काटने के लिए अनुमति लेनी होती थी. लेकिन 2017 में ही वन विभाग ने अपने एक्ट में बदलाव कर इसे कमर्शियल क्रॉप में शामिल कर दिया है. इसके चलते खेती करने वाले किसान ही नहीं अब बड़ी-बड़ी कंपनियां भी इसमे शामिल हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- 80 फुट हाइट और मोटाई के चलते इसे कहां जाता है विशाल बांस, जानें इसकी खासियत
हाल ही में तेल मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि साल 2021-22 में एथेनॉल की ब्लेंडिंग करते हुए 433.6 करोड़ लीटर पेट्रोल की बचत की गई है. यानि की एक साल में ही इतना एथेनॉल खरीदा गया था. वहीं एक अन्य़ रिपोर्ट के मुताबिक यूपी, महाराष्ट्र , तमिलनाडू, कर्नाटक और गुजरात में सबसे ज्यादा एथेनॉल पेट्रोल में मिलाया जा रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today