अमूल आइसक्रीम के डिब्बे में कनखजूरा निकलने का मामला अब कई नए सवाल खड़े कर रहा है. पीडि़त महिला की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पीडि़ता का आरोप है कि इस पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाला रवैय्या सरकारी विभागों का है. उन्होंने इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली है. वहीं दूसरी ओर अमूल भी इस मामले पर चुप है. पीडि़ता को कार्रवाई का भरोसा देकर अब पीडि़ता का फोन उठाना भी बंद कर दिया है. इसके चलते पीडि़ता मानसिक तनाव में आ गई हैं.
पीडि़ता लगातार नोएडा के स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई के लिए गुहार लगा रही हैं, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जबकि फूड एंड ड्रग अथॉरिटी (एफडीए) इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है, लेकिन क्या कार्रवाई हुई और उससे जुड़े दस्तावेज कहां हैं इस बारे में कोई भी अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: विकसित भारत-2047: पोल्ट्री सेक्टर की राह में रोड़ा बनेगा मक्का, जानें वजह
पीडि़त दीपा ने किसान तक को बताया, ‘जब शुरुआत में उन्होंने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया था तो अमूल के अधिकारियों ने उनसे लगातार संपर्क किया था. दो बार उनके घर भी आए थे. लेकिन अब उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया है. इस मामले में क्या कार्रवाई की, आइसक्रीम के ले जाए गए सैम्पल का क्या हुआ इस बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं. दूसरी ओर एफडीए, नोएडा में भी शिकायत की थी.
उनसे आइसक्रीम का बाक्स सैम्पल के तौर पर ले जाने की मांग की थी, लेकिन वो इसे नहीं ले गए और बोले की हमारे पास आइसक्रीम का डाटा आ गया है. हम उसी से जांच कर लेंगे. अब जब पूछा कि क्या कार्रवाई की है तो बोल रहे हैं कि चालान काट दिया गया है. जब कार्रवाई के कागज मांगे तो देने से इंकार कर दिया.’ किसान तक ने भी जब एफडीए की एक अधिकारी से कार्रवाई के संबंध में जानकारी चाही तो इंकार कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Amul Ice Cream: अमूल ने आइसक्रीम मामले में पीड़ित महिला को धमकाया, बोले ‘जो करना है कर लो’
पीडि़त दीपा ने बताया, ‘मैंने 15 जून को ही सोशल मीडिया पर FSSAI को भी इसके बारे में अवगत कराया था. लेकिन अफसोस की बात है कि आज पांच दिन बाद भी FSSAI ने इस मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया है. अब तो ऐसा लगता है जैसे मैंने इस मामले को उठाकर कोई गलती की है. पुलिस भी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. पुलिस ये इंतजार कर रही है कि एफडीए जब उसे तहरीर देगा तो वो अपनी कार्रवाई करेगी.’
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today