अमूल की आइसक्रीम में एक बड़ा कीड़ा निकलने की शिकायत करना एक महिला के लिए मुसीबत बन गया है. महिला ने कीड़े के साथ आइसक्रीम की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. महिला का आरोप है कि इसके बाद अमूल डेयरी से जुड़े कुछ लोगों ने लगातार दो दिन तक उनसे मिलकर बात की. गिफ्ट के तौर पर लस्सी और दूसरे ड्रिंक लेकर आए. मामले को रफा-दफा करने की बात कही. लेकिन जब पीडि़त महिला ने अमूल से माफीनामा लिखकर देने और आइंदा इस तरह की गलती ना दोहराने की बात कही तो घर आए लोग धमकी देने पर उतर आए.
अधिकारी बोले आपको जो करना है कर लो, इस मामले में अमूल की कोई गलती नहीं है. पीडि़त महिला के लगाए आरोपों पर हमने अमूल के एमडी जयेन मेहता से कंपनी का पक्ष जानने की कोशिश की तो खबर लिखे जाने तक उन्होंने कोई रिप्लाई नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें: Green Fodder बकरी का दूध और बकरे का वजन बढ़ाना है तो ऐसे चराएं रोजाना, पढ़ें डिटेल
नोएडा निवासी पीड़ित महिला दीपा ने किसान तक को बताया, ‘गाजियाबाद से कुछ लोग आए थे. वो अपने को अमूल कंपनी से बता रहे थे. उन्होंने उस आइसक्रीम के तीन-चार सैम्पल लिए जिसमे खनखजूरा निकला था. जब मैंने उनसे इस सैम्पल के बारे में पूछा तो बताया कि हम इसकी जांच कराएंगे. इसे डेयरी की लैब में भेजा जाएगा. लेकिन सोशल मीडिया पर मेरे बारे में अमूल लिख रहा है कि मैं उन्हें सहयोग नहीं कर रही हूं, जबकि उनके कहने पर मैं हर बार उन्हें आइसक्रीम का बाक्स देने को तैयार थी. वहीं नोएडा के स्टेट फूड डिपार्टमेंट में भी संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि हमे आपके आइसक्रीम बाक्स की जरूरत नहीं है. हमारे पास उससे जुड़ा डाटा आ गया है और हम इसकी जांच कर रहे हैं. मैंने FSSAI को भी इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखा है. लेकिन वहां से अभी कोई जवाब नहीं आया है. संबंधित पुलिस स्टेशन में शिकायत देने की बात की तो वहां बताया गया कि फूड डिपार्टमेंट इस पर काम कर रहा है वही एफआईआर दर्ज कराएगा.’
दीपा ने किसान तक को बताया, ‘सोशल मीडिया पर शिकायत करने के बाद दो लोग उनके घर आए थे. वो अपने को अमूल से जुड़ा होने के साथ ही गाजियाबद में तैनाती बता रहे थे. पहले दिन कुछ बात करने के बाद वो चले गए. दूसरे दिन चार लोग आए. इसमे एक जिसका नाम शुभम था और जो पहले दिन आए थे वो और तीन नए लोग आए थे. वो अपने को गुजरात का बता रहे थे. वो अपने साथ लस्सी की 30 बोतल वाला एक पैकेट समेत कुछ दूसरे ड्रिंक्स लाए थे.
ये भी पढ़ें: Goat Business: बकरीद पर 30 हजार करोड़ रुपये का हुआ बकरों का कारोबार, पढ़ें डिटेल
बोले कंपनी की ओर से ये आपके लिए गिफ्ट है. लाख मना करने के बाद भी वो पैकेट घर पर छोड़ गए. घर आए लोग बोले की इस मामले को यहीं पर रफा-दफा कर दिजिए. लेकिन मैंने उनसे कहा कि मुझे कंपनी के लैटर हैड पर माफीनाम दिलवा दिजिए. जिस पर उन्होंने इंकार कर दिया. साथ ही धमकी दी कि आपको जो करना है आप कर लिजिए. इस पर मुझे उन पर कुछ शक हुआ तो मैंने उनकी फोटो लेनी चाही, लेकिन वो सब जल्दी से उठकर चले गए.’
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today