Eggs Price: 25 दिन में 200 रुपये से ज्यादा गिरा अंडा बाजार, 400 से भी नीचे आए दाम 

Eggs Price: 25 दिन में 200 रुपये से ज्यादा गिरा अंडा बाजार, 400 से भी नीचे आए दाम 

एनईसीसी के रेट पर नजर डालें तो बरवाला मंडी 402 और नमक्कल 440 पर खुला है. लेकिन बिक्री 400 रुपये से नीचे जाकर ही हो रही है. अजमेर भी 402 पर खुला है लेकिन बिक्री 383 रुपये पर हो रही है. 

Advertisement
Eggs Price: 25 दिन में 200 रुपये से ज्यादा गिरा अंडा बाजार, 400 से भी नीचे आए दाम अंडे के प्रतीकात्मक रेट

पोल्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो इस तरह से कभी अंडा बाजार नीचे नहीं आया है. यह पहला मौका है जब फरवरी में लगातार बाजार गिर रहा है. कई ऐग मार्केट तो 400 रुपये प्रति सैकड़ा से भी नीचे आ गई हैं. बीते 25 दिन में 100 अंडे पर 200 रुपये कम हो चुके हैं. देश की दो बड़ी अंडा मंडी बरवाला और नमक्कल भी 400 रुपये से नीचे चल रही हैं. पोल्ट्री फार्मर के मुताबिक यह लागत से भी कम रेट हैं. यह बात अलग है कि सुबह नेशनल ऐग कोआर्डिनेशन कमेटी के रेट 400 से ऊपर ही खुल रहे हैं, लेकिन बिक्री कम पर ही हो रही है.   

बीते करीब 25 दिन से अंडा बाजार उल्टी चाल चल रहा है. लगातार अंडे के दाम कम हो रहे हैं. 639 रुपये के 100 बिकने के बाद अब देखते ही देखते अंडे के रेट 375 रुपये तक आ गए हैं. औसत दो रुपये तक एक अंडे पर कम हो चुके हैं, लेकिन रिटेल बाजार में ग्राहकों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है. दुकान, मॉल और आनलाइन बाजार में आज भी अंडा 50 पैसे की मामूली कमी के साथ बिक रहा है.  

ये भी पढ़ें- शहरों में पालने के ल‍िए सबसे मुफीद है बरबरी नस्ल की बकरी, वैज्ञान‍िक लगा चुके हैं मुहर

तीन दिन में 15 रुपये गिरे बरवाला और नमक्कल में 

बरवाला, हरियाणा और नमक्कल, तमिलनाडु को अंडे का बड़ा बाजार माना जाता है. नमक्कल से तो हाल ही में मलेशिया के लिए अंडे एक्सपोर्ट भी हुए थे. लेकिन दोनों ही मार्केट के रेट ने पोल्ट्री फार्मर को सोचने पर मजबूर कर दिया है. तीन दिन पहले बरवाला और नमक्कल मार्केट में अंडे की कीमत 390 रुपये और 400 रुपये थी. लेकिन आज बरवाला में यह रेट 375 और नमक्कल में 385 रुपये पर पहुंच गए हैं. तीन दिन में ही दो बड़े बाजार 15 रुपये तक टूट गए. जिसका असर दूसरे बाजार पर भी दिखाई दिया. 

ये भी पढ़ें- CIRG: बकरियों को हरा चारा खिलाते समय रखें इन बातों का खयाल, नहीं होंगी बीमार 

वो अंडा बाजार जो 400 रुपये से नीचे चल रहे हैं 

दो दिन के ऐग रेट पर जाएं तो राजस्थान की अजमेर मार्केट भी 400 से नीचे 383 रुपये पर आ गई है. हैदराबाद मार्केट में अंडे का रेट 380, पंजाब 374, होसपेट 384, करीम नगर 385 और सिद्धीपेट 380 रुपये पर चल रहा है. कई मार्केट 400 से लेकर 420 के बीच में चल रहे हैं.  

ये भी पढ़ें-

            अडानी कंपनी मथुरा में गौशाला के साथ मिलकर बनाएगी CNG, जानें प्लान

           CIRG की इस रिसर्च से 50 किलो का हो जाएगा 25 किलो वाला बकरा, जानें कैसे 

POST A COMMENT