Egg Rate: देश की 24 में से तीन मार्केट में इतना सस्ता बिक रहा है अंडा, जानें आज के रेट 

Egg Rate: देश की 24 में से तीन मार्केट में इतना सस्ता बिक रहा है अंडा, जानें आज के रेट 

तीन जुलाई को सावन का पहला सोमवार था, इसी का असर रहा कि दो जुलाई से ही अंडे के दाम गिरना शुरू हो गए थे और इसी के बाद से खासतौर पर बरवाला, अजमेर और लुधियाना मंडी एक-दो बार ही लागत रेट 4.20 रुपये प्रति अंडे के दाम को छू पाई हैं. गौरतलब रहे कि इस बार सावन दो महीने यानि जुलाई और अगस्त  का है. 

Advertisement
Egg Rate: देश की 24 में से तीन मार्केट में इतना सस्ता बिक रहा है अंडा, जानें आज के रेट नेशनल ऐग कोआर्डिनेशन कमेटी का लोगो. फोटो क्रेडिट- एनईसीसी.

नेशनल ऐग कोआर्डिनेशन कमेटी (एनईसीसी) की मानें तो देश की 24 बड़ी ऐग मार्केट में रोजाना अंडों का थोक कारोबार होता है. ये वो मंडियां हैं जहां से देश के दूसरे राज्यों और शहरों को भी अंडा सप्लाई होता है. आज इन्हीं में से तीन ऐसी मंडियां हैं जहां देश का सबसे सस्ता अंडा बिक रहा है. बीते करीब एक महीने से तीनों ही बाजार में अंडा सस्ता बना हुआ है. अंडे के रेट वहां आ गए हैं जहां से पोल्ट्री  फार्मर को अंडे की लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है. लागत तो छोड़िए अंडे के रेट लागत से बहुत नीचे चले गए हैं.

ऐसा भी नहीं है कि सस्ते अंडे की मार ये तीन बाजार ही झेल रहे हैं. इन तीनों बाजार का असर देश की दूसरी अंडा मंडियों पर भी पड़ रहा है. जहां होलसेल में अंडा 5.40 रुपये का बिक रहा था, वहां अब अंडे के दाम चार रुपये से लेकर 4.20 रुपये पर आ गए हैं. 

ये भी पढ़ें- Egg: अंडे के बारे में एक गलतफहमी दूर होने से पोल्ट्री कारोबार में बरसने लगेगा पैसा, जानें डिटेल

बरवाला, अजमेर और लुधियाना में बिक रहा है सस्ता अंडा 

एनईसीसी के खुलने वाले रेट पर ही जाएं तो बीते एक महीने से अंडे के सबसे कम रेट बरवाला, हरियाणा, अजमेर, राजस्थान और लुधियाना, पंजाब में बने हुए हैं.  जुलाई के इस महीने की ही बात करें तो तीन-चार दिन को छोड़कर बाकी के दिनों में अंडा लागत रेट 4.20 रुपये से नीचे ही बिक रहा है. बरवाला में तो शनिवार को अंडे का रेट 3.60 रुपये था. आज रविवार को जरूर अंडे के दाम में तीन पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जबकि अजमेर में 3.70 रुपये पर अंडा बिक चुका है. आज रविवार को 3.75 रुपये का बिक रहा है. जबकि एक और दो जुलाई को दोनों ही बाजार में अंडे के दाम 4.95 और 4.73 रुपये प्रति अंडा थे. 

वहीं लुधियाना की ऐग मार्केट भी चार जुलाई से डाउन चल रही है. तीन जुलाई तक 4.72 रुपये पर अंडा बिक रहा था, लेकिन जैसे ही अंडों की डिमांड कम हुई तो अंडे के रेट 3.65 रुपये पर आ गए. तीन जुलाई के बाद से ही तीनों बाजार में कोई सुधार नहीं आया है. 

ये भी पढ़ें- बाजार में लगातार दो महीने गिरेंगे अंडे के दाम, मुसीबत में आए कारोबारी, जाने वजह

देश के इन बाजार में भी पड़ने लगा अंडों के रेट पर असर

देश के बड़े अंडा बाजार में शामिल नमक्कील, तमिलनाडू की बात करें तो एक जुलाई को यहां अंडे का दाम 5.40 रुपये था. लेकिन जैसे ही बरवाला, अजमेर और लुधियाना के बाजार में अंडों के दाम गिरे तो उसका असर नमक्कल पर भी पड़ने लगा और देखते ही देखते अंडों के दाम चार रुपये पर आ गए. रविवार की बात करें तो एक अंडा 4.20 रुपये का बिक रहा था.

बड़ी ऐग मंडियों में ही शामिल होस्पेट, आंध्रा प्रदेश में एक जुलाई को अंडे का दाम 5.60 रुपये था. लेकिन बरवाला का ऐसा असर पड़ा कि यहां भी अंडा 4.20 के रेट पर बिक गया और रविवार को अंडे के दाम 4.25 रुपये हैं. कुछ ऐसा ही हाल देश की दूसरी ऐग मार्केट का भी है.    
 

 

POST A COMMENT