Climate Change: समुंद्र की सतह छोड़ गहरे पानी में जा रही हैं मछलियां, जानें वजह

Climate Change: समुंद्र की सतह छोड़ गहरे पानी में जा रही हैं मछलियां, जानें वजह

क्लाइमेट चेंज का समुंद्र पर बड़ा प्रभाव दिखाई देने लगा है. मरीन फिशरीज और क्लाइमेट चेंज विषय पर आयोजित इंटरनेशनल कॉन्क्लेव में इस पर चर्चा की गई है. एक्सपर्ट के मुताबिक समुंद्री सतह के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. महासागर में केमिकल मिल रहे हैं. समुंद्र का स्तर बढ़ रहा है. चक्रवात जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं. समुंद्र की गर्म लहरों की संख्या भी बढ़ रही है. अल नीनो (दक्षिणी दोलन) भी बढ़ रहा है.  

Advertisement
Climate Change: समुंद्र की सतह छोड़ गहरे पानी में जा रही हैं मछलियां, जानें वजहसमुंद्र, मछलियों और क्लाइमेट चेंज पर बोले डीडीजी जेके जैना. फोटो क्रेडिट-संदीप भारद्धाज

बेशक क्लाइमेट चेंज को लेकर अभी उतनी गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है जितने की जरूरत है. लेकिन खतरे की घंटी बज चुकी है. किसी एक-दो जगह नहीं अब हर एक फील्ड में इसका असर दिखाई देने लगा है. समुंद्र भी इससे अछुता नहीं रहा है. समुंद्र में पलने वाली मछलियों पर भी क्लाइमेट चेंज का असर होने लगा है. यही वजह है कि समुंद्र की सतह पर पलने वाली मछलियों ने अब सतह को छोड़ना शुरू कर दिया है. हाल ही में महाबलिपुरम, तमिलनाडू में एक इंटरनेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था. 

विषय था मरीन फिशरीज और क्लाइमेट चेंज. इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर जनरल जेके जैना (फिशरीज साइंस), इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च ने मरीन फिशरीज पर क्लाडइमेट चेंज के हो रहे प्रभाव पर कई अहम जानकारियां सामने रखीं.

ये भी पढ़ें- Poultry: मुर्गी पालक बोले- अंग्रेजों के कानून जैसा है 'ब्रॉयलर इंटिग्रेशन फार्मिंग एग्रीमेंट', जानें डिटेल 

50 मीटर गहरे पानी में उतर रही हैं मछलियां 

डीडीजी जेके जैना ने कॉन्क्लेव के दौरान बताया कि कलाइमेट चेंज का असर इतना होने लगा है कि मछलियां अब अपनी जगह को छोड़ने लगी हैं. जैसे समुंद्र की सतह पर रहने वाली मछलियां ने सतह को छोड़ना शुरू कर दिया है. एक खास प्रजाति की मछली सतह पर रहती थी. लेकिन अब ये 50 मीटर गहरे पानी में पकड़ी जा रही है. ये एक बड़ा और खतरनाक संकेत है. इतना ही नहीं मछलियों के साइज और वजन पर भी इसका असर पड़ रहा है. 

ये भी पढ़ें-  Poultry: राकेश टिकैत का सरकार से बड़ा सवाल, पोल्ट्री एग्रीकल्चर में है या इंडस्ट्री है 

बढ़ रहा है समुंद्री सतह का तापमान 

डीडीजी जेके जैना ने बताया कि क्लााइमेट चेंज के चलते समुंद्री सतह का तापमान बढ़ रहा है. इसके चलते मछलियों की फेनोलॉजी पर प्रभाव पड़ रहा है. इसी बड़ी वजह के चलते कुछ मछलियों का वजन और साइज घट रहा है. जैसे बॉम्बे डक प्रजाति 232 एमएम से घटकर 192 एमएम जैसे छोटे आकार में मैच्योर हो रही है. और अगर वजन की बात करें तो पहले सिल्वर पॉम्फ्रेट 410 ग्राम के आकार में मैच्योंर होता था, लेकिन अब 280 ग्राम पर मैच्योर हो रहा है. ऐसे ही समुंद्री झींगा की लंबाई में भी कमी देखी गई है. 

 

POST A COMMENT