Poultry Egg Export: भारत से 200 मिलियन अंडे नहीं खरीदेगा बांग्लादेश, जानें वजह 

Poultry Egg Export: भारत से 200 मिलियन अंडे नहीं खरीदेगा बांग्लादेश, जानें वजह 

भारत दुनिया में अंडा उत्पादन करने वालों में तीसरे स्थान पर है. साल 2021-22 में भारत में 129.6 बिलियन अंडों का उत्पादन हुआ था. सबसे सस्ता अंडा भी भारत में ही बिकता है. यही वजह है कि ज्यादातर देश भारत से अंडा खरीदते हैं.

Advertisement
Poultry Egg Export: भारत से 200 मिलियन अंडे नहीं खरीदेगा बांग्लादेश, जानें वजह पोल्ट्री फार्म में जमा अंडों का स्टॉक. फोटो क्रेडिट-किसान तक

बांग्लादेश का भारत से 200 मिलियन अंडे खरीदने का प्लान अधर में लटक गया है. फिलहात तो अंडों का ये सौदा नहीं हो पाएगा. जानकारों की मानें तो इसके पीछे बांग्लादेश की अपनी अंदरूनी वजह है. वजह जो भी हो, लेकिन अंडे खरीदने की खबर से नमक्कल, पश्चिम बंगाल और असम के पोल्ट्री बाजार में एक उम्मीद जाग गई थी. श्रीलंका और मलेशिया के बाद बांग्लादेश भारत से अंडे खरीदने आ रहा था. पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि रूस-यूक्रेन वॉर के बाद से दूसरे देशों में पोल्ट्री प्रोडक्ट खासे महंगे हो गए हैं. 

यही वजह है कि कुछ लोग भारत से अंडे खरीदने आ रहे हैं. गौरतलब रहे फीड और लेबर के चलते भारतीय अंडे की लागत कम आती है. दुनिया में सबसे सस्ता अंडा भारत ही बेचता है. हमारे देश में हर रोज 22 से 25 करोड़ अंडों का उत्पादन होता है. 

ये भी पढ़ें: Poultry Egg: जानें दुनिया में कहां बिकता है मुर्गी का सबसे सस्ता और महंगा अंडा, पढ़ें डिटेल

इसलिए भारत से अंडा नहीं खरीदेगा बांग्लादेश 

पोल्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो बांग्लादेश भारत से 200 मिलियन अंडे खरीदने की तैयारी कर रहा था. भारत के साथ कुछ जरूरी कागजी खानापूर्ति भी पूरी कर ली गई थी. लेकिन फिर अचानक से बांग्लादेश ने अंडों की खरीद को ठंडे बस्ते में डाल दिया. ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि बांग्लादेश के घरेलू बाजार में इस वक्त सस्ताा अंडा बिक रहा है.

जबकि भारत से बांग्लादेश की खरीद करीब 7.25 रुपये प्रति अंडे की होगी. उस पर 33 फीसद टैक्स लगेगा. फिर भारत से बांग्लादेश अंडे ले जाने का भाड़ा. फिर बेचने वालों का मुनाफा. इस तरह से भारतीय अंडा बांग्लादेश जाते-जाते 7.75 रुपये से ऊपर का हो जाएगा. जबकि जानकार बताते हैं कि अभी बांग्लादेश में सात रुपये तक का अंडा बिक रहा है. 

ये भी पढ़ें: Poultry: अंडे-चिकन के बारे में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रहीं ये पांच बड़ी अफवाहें, जानें सच्चाई

श्रीलंका-मलेशिया के अंडा बाजार में आने से अच्छा संकेत गया   

पोल्ट्री फार्मर मनीष शर्मा का कहना है कि मलेशिया के भारतीय अंडा बाजार में आने से एक अच्छा संकेत गया है. मलेशिया के चलते ही दिसम्बर और जनवरी में अंडे के दाम रिकार्ड स्तर पर गए थे. भारत में अंडे की कोई कमी नहीं है. अंडा उत्पादन में भारत विश्व में तीसरे नंबर पर है. हर साल यहां छह से सात फीसद तक अंडा उत्पादन बढ़ रहा है. देश में अंडा देने वाली मुर्गियों की संख्या करीब 32 करोड़ है. इन्हीं मुर्गियों के सहारे देश में रोजाना करीब 25 करोड़ अंडे का कारोबार होता है. अगर रोजाना अंडे की डिमांड अच्छी रहेगी तो पोल्ट्री फार्मर को अंडे के दाम भी अच्छे मिलेंगे. 

 

POST A COMMENT