दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना, हिमाचल, गुजरात के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट  

दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना, हिमाचल, गुजरात के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट  

मौसम विभाग (आईएमडी) ने 5 जुलाई के लिए कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गोवा, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्र शामिल हैं. दिल्‍ली में भी शुक्रवार को दिल्ली में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी हुई.

Advertisement
दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना, हिमाचल, गुजरात के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट  monsoon delhi: दिल्‍ली में शनिवार को भी बारिश के आसार

मौसम विभाग (आईएमडी) ने 5 जुलाई के लिए कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गोवा, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्र शामिल हैं. दिल्‍ली में भी शुक्रवार को दिल्ली में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी हुई. आईएमडी के अनुसार हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने या बिजली गिरने के पूर्वानुमान के बीच शहर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

दिल्‍ली में गरज के साथ बारिश! 

आईएमडीके अनुसार दिल्‍ली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश या बिजली गिरने की आशंका है. शुक्रवार को शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच पूसा में 21 मिमी, रिज में 1.0 मिमी, आयानगर में 2.2 मिमी और जनकपुरी में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री कम 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह में आर्द्रता का स्तर 75 प्रतिशत और शाम को 76 प्रतिशत के बीच रहा. इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम 4 बजे शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 78 के साथ 'संतोषजनक ' श्रेणी में दर्ज की गई।

हिमाचल में जारी है कहर 

वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का कहर जारी है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पिछले महीने मॉनसून की शुरुआत के बाद से हिमाचल प्रदेश में बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन के कारण 43 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 37 लोग लापता हैं. मौसम विभाग ने रविवार को कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से लेकर बहुत भारी बारिश के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है और ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से लेकर बहुत भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने 20 जून को दस्तक दी थी और इसने अब तक 500 करोड़ रुपये का नुकसान किया है. 

इन राज्‍यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी ने कहा है, 'पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में 5 जुलाई और 8-10 जुलाई के दौरान भारी वर्षा की संभावना है. जबकि हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू और कश्मीर में 5-9 जुलाई के दौरान भारी वर्षा की संभावना है. वहीं 6 जुलाई को जम्मू में बहुत भारी बारिश हागी. हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड में 5-8 जुलाई के दौरान, पंजाब, हरियाणा में 6 और 7 जुलाई को, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 6 जुलाई को बहुत भारी बारिश की आशंका है.' आईएमडी ने इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई तक भारी वर्षा की गतिविधि का पूर्वानुमान लगाया गया है और पूर्वी राजस्थान में 6 जुलाई तक और फिर 9 और 10 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT