रेफ्रिजरेटर और AC की तरह EMI पर मिल रहा आम, स्वाद का मजा लीजिए फिर 12 महीने तक पैसा चुकाइए

रेफ्रिजरेटर और AC की तरह EMI पर मिल रहा आम, स्वाद का मजा लीजिए फिर 12 महीने तक पैसा चुकाइए

अभी तक आप रेफ्रिजरेटर, गाड़ी, मकान, एसी और फोन जैसे कई जरूरत के सामान ही EMI पर बिकते हुए देखे होंगे, लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि अब आप अल्फांसो आम/Alphonso Mango को भी EMI पर खरीद सकते हैं.

Advertisement
रेफ्रिजरेटर और AC की तरह EMI पर मिल रहा आम, स्वाद का मजा लीजिए फिर 12 महीने तक पैसा चुकाइएईएमआई पर अल्फांसो आम

गर्मी का मौसम हो और फलों के राजा आम की बात न की जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता. हर भारतीय के दिल में आम के लिए एक विशेष स्थान है. आम ना केवल स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि ये सेहत को दुरुस्त रखने में भी मदद करता है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, आम में भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीसडेंट पाए जाते हैं जोकि शरीर को सेहतमंद रखने के लिए जरूरी तत्वों में से एक हैं. वहीं, गर्मी बढ़ते ही बाजार में अल्फांसो आम नजर आने लगा है. हालांकि, आसमान छूती महंगाई के चलते कई लोग अल्फांसो आम/Alphonso Mango नहीं खरीद पाते. लोगों की इस समस्या के मद्देनजर अब पुणे के एक फल बेचने वाले व्यापारी ने एक अनोखी स्कीम शुरू की है.

महंगाई के बीच लोग अपने पसंदीदा अल्फांसो आम को आसानी से खरीद सकें और स्वाद का मजा ले सकें. उसके लिए फल व्यापारी ने रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर की तरह ईएमआई (EMI) पर अल्फांसो आम को बेचना शुरू किया है.

रेफ्रिजरेटर और AC ही नहीं अब EMI पर मिल रहे हैं आम

दरअसल, अल्फांसो आम की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए पुणे के एक व्यापारी और गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्ट्स के मालिक गौरव सनस फलों के राजा आम को समान मासिक किश्तों या ईएमआई पर बेचना शुरू किया है. देवगढ़ और रत्नागिरी के अल्फांसो या 'हापुस' आम, जो सबसे अच्छे माने जाते हैं, वर्तमान में खुदरा बाजार में 800 से 1300 रुपये प्रति दर्जन बिक रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Wheat Procurement: गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा हुआ तो क‍िसानों की जेब पर फ‍िर लगेगा झटका

पीटीआई से बात करते हुए सनस ने दावा किया कि उनका यह आउटलेट पूरे देश में ईएमआई पर आम बेचने वाला पहला आउटलेट है. उन्होंने कहा, "मौसम की शुरुआत में कीमतें हमेशा बहुत अधिक होती हैं. हमने सोचा कि अगर रेफ्रिजरेटर, एसी और अन्य उपकरण ईएमआई पर खरीदे जा सकते हैं, तो आम क्यों नहीं? अब हर कोई आम खरीद सकता है."

बिल अमाउंट को 3 से 12 महीनों की EMI में बदलने की सुविधा

उनके आउटलेट से ईएमआई पर फल खरीदने की प्रक्रिया किस्तों पर मोबाइल फोन खरीदने के समान है. ग्राहक को क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की आवश्यकता होती है और खरीद राशि को तीन, छह या 12 महीनों की ईएमआई में बदल दिया जाता है. लेकिन यह योजना न्यूनतम 5,000 रुपये की खरीदारी पर उपलब्ध है. सनस ने कहा कि अब तक चार उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया है.

इसे भी पढ़ें- खेती और पानी के ल‍िए आफत बना क्लाइमेट चेंज, खाद्यान्न संकट से न‍िपटना चुनौती

POST A COMMENT