PAK से तनाव के बीच इन तीन राज्‍यों में गेहूं की खरीद जारी, जानिए ताजा मंडी भाव

PAK से तनाव के बीच इन तीन राज्‍यों में गेहूं की खरीद जारी, जानिए ताजा मंडी भाव

भारत-पाकिस्‍तान में तनाव की स्थित‍ि बढ़ गई है, जिसके चलते जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब और राजस्‍थान के बॉर्डर से सटे जिलों में रात में कंप्‍लीट ब्‍लैकआउट भी किया जा रहा है. हरियाणा भी हाई अलर्ट पर है. इस बीच, पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान में कई जिलों में मंडियों में गेहूं की खरीद जारी है. ऐसे में जानिए इन राज्‍यों में मंडियों में गेहूं क्‍या भाव बिक रहा है…

Advertisement
PAK से तनाव के बीच इन तीन राज्‍यों में गेहूं की खरीद जारी, जानिए ताजा मंडी भावगेहूं का मंडी रेट (सांकेत‍िक फोटो)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्‍तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए सख्‍त कार्रवाई की है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्‍तान और पीओके में भारत ने मिसाइल और ड्रोन अटैक से कई आतंकियाे को मार गिराया. इसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव की स्थित‍ि बढ़ गई है, जिसके चलते जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब और राजस्‍थान के बॉर्डर से सटे जिलों में रात में कंप्‍लीट ब्‍लैकआउट भी किया जा रहा है. हरियाणा भी हाई अलर्ट पर है. इस बीच, पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान में कई जिलों में मंडियों में गेहूं की खरीद जारी है. ऐसे में जानिए इन राज्‍यों में मंडियों में गेहूं क्‍या भाव बिक रहा है…

पंजाब की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी  वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम भाव (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अहमदगढ़ 147 एवरेज 2425 2430 2425
ढिलवान अन्‍य 2425 2425 2425
फ‍िरोजपुर सिटी 147 एवरेज 2425 2425 2425
गढ़शंकर 147 एवरेज 2425 2425 2425
गढ़शंकर, कोटफतुही 147 एवरेज 2425 2425 2425
जैतू अन्‍य 2425 2425 2425
जलालाबाद अन्‍य 2425 2430 2425
कोट ईसे खां  अन्‍य 2425 2435 2430
कुम कलां अन्‍य 2425 2425 2425
लुध‍ियाना (मंडी गिल रोड) अन्‍य 2425 2430 2425
लुध‍ियाना (सलेम टबरी) अन्‍य 2425 2425 2425
सानेहवाल अन्‍य 2425 2430 2425
तलवंडी भाई (मुडकी) अन्‍य 2425 2430 2425

पंजाब की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की मॉडल कीमत एमएसपी के बराबर यानी 2425 रुपये प्रति क्विंटल ही दर्ज की गईं. हालांकि, कहीं-कहीं कीमतें एमएसपी से मात्र 5 रुपये ऊपर दर्ज की गईं. इस बार निजी व्‍यापारी पंजाब के किसानों से गेहूं खरीदने में खासी रुचि ले रहे हैं. दरअसल, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान के किसान अब इन व्‍यापारियों को  MSP से नीचे कीमत पर गेहूं बेचने को तैयार नहीं हैं और राजस्‍थान में तो किसानों को सरकारी खरीदी में 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जा रहा है. ऐसे में महंगा गेहूं खरीदकर और ट्रांसपोर्ट का खर्चा बचाने के लिए व्‍यापारी यहां के लोकल किसानों से ही गेहूं खरीदना पसंद कर रहे हैं.

हरियाणा की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतमक कीमत (रु./क्विंटल) अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
बबैन लोकल 2425 2425 2425
धारसूल अन्‍य 2425 2425 2425
कालांवाली (ओढां) अन्‍य 2425 2425 2425
नारनौंद अन्‍य 2425 2425 2425

हरियाणा में गिनती की मंडियों में ही गेहूं की खरीद दर्ज की गई जहां कीमतें एमएसपी 2424 रुपये प्रति क्विंटल के बराबर ही दर्ज की गईं. 

राजस्‍थान की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
बांदीकुई अन्‍य 2415 2415 2415
ब्‍यावर अन्‍य 2400 2600 2500
बूंदी अन्‍य 2370 2540 2455
दूदू 147 एवरेज 2300 2500 2400
कोटा अन्‍य 2300 2621 2450
मंडावरी अन्‍य 2421 2511 2485
नाहरगढ़ अन्‍य 2475 2615 2445
समरानियां अन्‍य 2480 2511 2495
श्री करणपुर अन्‍य 2490 2505 2500
सूरतगढ़ अन्‍य 2531 2535 2533
POST A COMMENT