MP में लहसुन के भाव से किसान परेशान, किसी मंडी में 1 रुपये तो किसी में 3 रुपये किलो है भाव

MP में लहसुन के भाव से किसान परेशान, किसी मंडी में 1 रुपये तो किसी में 3 रुपये किलो है भाव

किसानों का कहना है वर्तमान कीमत के कारण लागत निकाल पानी भी मुश्किल है. किसानों को कई किस्‍मों पर सिर्फ 300 रुपये क्विंटल से लेकर 1000 रुपये प्रति क्विंटल का न्‍यूनमतम भाव मिल रहा है. हालांकि, ज्‍यादातर मंडियों में मॉडल कीमतें 2 हजार से 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रही है. लेकिन इन कीमतों से किसान निराश हैं.

Advertisement
MP में लहसुन के भाव से किसान परेशान, किसी मंडी में 1 रुपये तो किसी में 3 रुपये किलो है भावलहसुन का मंडी भाव

मध्‍य प्रदेश सबसे ज्‍यादा लहसुन उत्‍पादन वाले राज्‍यों में शुमार है, लेकिन साल की शुरुाआत से ही किसान उपज की कीमतों को लेकर परेशान हैं. यहां मंदसौर-नीमच और इसके आसपास के बेल्‍ट में बड़ी संख्‍या में किसान लहसुन की खेती करते हैं. बीते कुछ सालों के ट्रेंड को देखते हुए यहां के किसानों ने पिछले साल महंगे दाम पर बीज खरीदकर लहसुन की फसल बोई थी, ल‍ेकिन बंपर उत्‍पादन के कारण उपज के दाम औंधे मुंह गिर गए. अब हाल यह है कि किसानों के लिए फसल की लागत निकाल पाना भी मुश्किल है. 

किसानों को मिल रहा महज इतना भाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों का कहना है वर्तमान कीमत के कारण लागत निकाल पानी भी मुश्किल है. किसानों को कई किस्‍मों पर सिर्फ 300 रुपये क्विंटल से लेकर 1000 रुपये प्रति क्विंटल का न्‍यूनमतम भाव मिल रहा है. हालांकि, ज्‍यादातर मंडियों में मॉडल कीमतें 2 हजार से 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रही है. लेकिन इतनी कीमतों से किसान निराश हैं. जानिए मंडी में किसान आखिर किस-किस भाव पर फसल बेचने काे मजबूर हैं.

8 मई को MP की मंडियों में लहसुन का भाव

 

मंडी वैरायटी/ग्रेड न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)     मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आलोट NA 102 8720 4300
आगर, शाजापुर NA 500 7010 800
बदनावर देसी 3200 3350 3350
भोपाल अन्‍य 800 9050 3400
इछावर अन्‍य 3100 3100 3100
इंदौर NA 1900 10200 2500
जावरा अन्‍य 300 10440 2801
जावद अन्‍य 700 14601 4600
कालापीपल अन्‍य 2581 5480 5480
मनासा अन्‍य 1500 7400 6200
मंदसौर अन्‍य 3100 8000 3800
नीमच अन्‍य 3940 10900 10900
सीहोर ऑर्गेनिक 2800 2800 2800
शाजापुर एवरेज 3147 9986 9986
उज्‍जैन अन्‍य 500 8450  1500

मध्‍य प्रदेश की कई मंडियों में लहसुन की न्‍यूनतम कीमतें काफी कम दर्ज की गई, जो 102 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 300, 500, 700, 800 रुपये प्रत‍ि क्विंटल तक दर्ज की गई. ये कीमतें दर्शाती है कि किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है. वहीं, जिस कीमत पर सबसे ज्‍यादा उपज खरीदी जाती है यानी मॉडल कीमत, वह भी कोई खास नहीं रही. 

POST A COMMENT