Wheat Price: यूपी, एमपी समेत कई राज्‍यों में गेहूं की कीमतें MSP के पार, जानिए ताजा मंडी भाव

Wheat Price: यूपी, एमपी समेत कई राज्‍यों में गेहूं की कीमतें MSP के पार, जानिए ताजा मंडी भाव

मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए गेहूं का एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि‍ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल है. मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान समेत कई राज्‍यों की मंडियों में  किसानों को गेहूं का अच्‍छा भाव मिल रहा है, जिससे उनके चेहरे ख‍िले हुए हैं. जानिए विभ‍िन्‍न मंडियों में गेहूं का ताजा भाव...

Advertisement
Wheat Price: यूपी, एमपी समेत कई राज्‍यों में गेहूं की कीमतें MSP के पार, जानिए ताजा मंडी भावगेहूं का मंडी भाव

Wheat Mandi Price: देशभर में कई राज्‍यों में अब गेहूं की नई फसल की आवक शुरू हो गई है. लेकिन, गेहूं की कीमतें एमएसपी से काफी ऊपर चल रही है. मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए गेहूं का एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि‍ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल है. मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान समेत कई राज्‍यों की मंडियों में  किसानों को गेहूं का अच्‍छा भाव मिल रहा है, जिससे उनके चेहरे ख‍िले हुए हैं. जानिए विभ‍िन्‍न मंडियों में गेहूं का भाव...

यूपी की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव 

 मंडी   वैरायटी   न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)  अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)  औसत कीमत (रु./क्विंटल)
आनंदनगर, महाराजगंज दड़ा 2300 2400 2350
लेड़ि‍यारी, प्रयागराज दड़ा 2700 2900 2780
सिकंदरा राव, हाथरस दड़ा 2650 2730 2655
लहरपुर, सीतापुर दड़ा 2800 2810 2805
खैर, अलीगढ़ दड़ा 2750 2950 2850
पूरनपुर, पीलीभीत दड़ा 2820 2910 2865

देश की अन्‍य मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

 मंडी  वैरायटी  न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)  अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)  औसत कीमत (रु./क्विंटल)
 
बड़ा मलहरा, मध्‍य प्रदेश मिल क्‍वालिटी 2700 2725 2725
मूंदी, मध्‍य प्रदेश NA 2300 2500 2475
सैलाना, मध्‍य प्रदेश NA 2400 2500 2500
जलगांव, महाराष्‍ट्र 147 Average 2500 2695 2680
उमरेड़, महाराष्‍ट्र अन्‍य 2550 3200 2850
लालसोट, राजस्‍थान अन्‍य 2981 3159 3025
कोटा, राजस्‍थान अन्‍य 2651 3100 2900
जंबूसर, गुजरात अन्‍य 2700 3300 3000
बागसरा, गुजरात लोकवन गुजरात 2310 2585 2447
उपलेटा, गुजरात अन्‍य 2125 2445 2300

कई राज्‍यों में गेहूं की MSP पर खरीद शुरू

वहीं, कई राज्‍यों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है और किसानों को एमएसपी के साथ बोनस का लाभ भी मिल रहा है. मध्‍य प्रदेश में किसानों को एमएसपी के ऊपर 175 रुपये बोनस मिल रहा है, जिससे उन्‍हें सरकारी खरीद में 2600 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है. हालांकि, एमपी सरकार ने अब 15 मार्च से खरीद शुरू करने का फैसला लिया है, क्‍योंकि राज्‍य में बारि‍श के कारण उपज में नमी आ गई है. ऐसे में किसानों को नमी को दूर करने के लिए समय दिया जा रहा है, ताकि उन्‍हें सही भाव मिल सके.

POST A COMMENT