Tomato Price: थोक मंडियों में 4 हजार रुपये क्विंटल पहुंचा टमाटर का भाव, जानिए तीन राज्‍यों में ताजा दाम

Tomato Price: थोक मंडियों में 4 हजार रुपये क्विंटल पहुंचा टमाटर का भाव, जानिए तीन राज्‍यों में ताजा दाम

Tomato Mandi Rate: महाराष्ट्र में 506.80 टन, मध्य प्रदेश में 116.16 टन और यूपी में 1,198.97 टन टमाटर की आवक हुई. यूपी की मंडियों में सबसे ज्यादा 4,000 रुपये प्रति क्विंटल तक भाव मिले, जबकि सोलापुर जैसी कुछ मंडियों में न्यूनतम भाव 200 रुपये तक दर्ज किए गए.

Advertisement
थोक मंडियों में 4 हजार रुपये क्विंटल पहुंचा टमाटर का भाव, जानिए तीन राज्‍यों में ताजा दामटमाटर का मंडी रेट

देश में इन दिनों टमाटर किसानों में खुशी की लहर है, क्‍योंकि थोक मंडियाें में कीमतें बढ़‍िया बनी हुई हैं. हालांकि कई मंडियों में जोरदार उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. इस बीच महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की प्रमुख थोक मंडियों में मंगलवार 8 जुलाई को टमाटर की अधिकतम कीमतें 4,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गईं यानी 40 रुपये प्रति किलो का भाव. उत्तर प्रदेश की श्रावस्‍ती, मध्‍य प्रदेश की राजगढ़ और टिमरनी मंडी में किसानों को टमाटर का सर्वाधिक भाव मिला. ये कीमतें सामान्य दिनों की तुलना में लगभग 20-40 प्रतिशत ज्‍यादा हैं.  किसानों को जहां कुछ स्थानों पर अच्छे दाम मिले, वहीं कुछ मंडियों में औसत मूल्य अभी भी सामान्य से कम या स्थिर बने हुए हैं.

8 जुलाई को महाराष्ट्र में टमाटर की कुल आवक 506.80 टन रही और नागपुर, अमरावती जैसे मंडियों में अधिकतम भाव बढ़ि‍या रहे. मध्य प्रदेश में कुल 116.16 टन टमाटर की आवक दर्ज की गई और राजगढ़ और हरदा जैसी मंडियों में अधिकतम दाम सर्वाध‍िक दर्ज किए गए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 1,198.97 टन टमाटर की आवक दर्ज की गई और श्रावस्‍ती, फर्रुखाबाद और जालौन में किसानों को बढ़‍िया भाव मिला. जानिए तीनों राज्‍यों में टमाटर की ताजा कीमतें....

महाराष्‍ट्र की मंडियों में टमाटर का भाव 

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अमरावती लोकल 2200 2600 2400
भुसावल (जलगांव) अन्‍य 1600 2200 2000
चंद्रपुर अन्‍य 1200 2000 1600
हिंगणा (नागपुर) लोकल 3000 3500 3166
इस्लामपुर (सांगली) अन्‍य 1000 2500 1750
पंढरपुर (सोलापुर) लोकल 500 1700 1100
नाचणे (रत्‍नागिरी) अन्‍य 2000 2300 2200
सातारा अन्‍य 1500 2000 1750
सोलापुर अन्‍य 200 2000 1200
छत्रपति संभाजीनगर लोकल 2000 2500 2250
कलमेश्वर (नागपुर) लोकल 2525 3000 2815
नागपुर लोकल 3000 3200 3150

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
रतलाम (जावरा) FAQ 2000 3000 2400
राजगढ़ (सरंगपुर) Non-FAQ 3000 4000 3500
हरदा (टिमरनी) Non-FAQ 3000 4000 3500
होशंगाबाद (पिपरिया) FAQ 1300 3000 2000
सागर (खुरई) Non-FAQ 1400 2000 1700

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
श्रावस्ती (पयागपुर) FAQ 3800 4000 3900
बुलंदशहर (अनूपशहर) FAQ 3600 4000 3800
फर्रुखाबाद (कायमगंज) FAQ 3500 3650 3550
जालौन (उरई) FAQ 2800 3100 3000
अलीगढ़ FAQ 2800 2950 2870
POST A COMMENT