Onion Price: प्याज की कीमत में एक बार फिर लगी आग, 44080 रुपये पहुंचा भाव

Onion Price: प्याज की कीमत में एक बार फिर लगी आग, 44080 रुपये पहुंचा भाव

कुछ जगहों पर किसानों को प्याज की उपज के लिए 100 रुपये से 500 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा था. वहीं, उस समय भी प्याज का खुदरा भाव महंगा था. ऐसे में उपभोक्ता ज्यादा कीमत चुकाता रहा, लेकिन फिर भी किसानों को सही कीमत नहीं मिली. अब एक बार फिर कीमतों में बढ़ोतरी से किसानों को राहत मिली है.

Advertisement
प्याज की कीमत में एक बार फिर लगी आग, 44080 रुपये पहुंचा भावप्याज का मंडी भाव

पिछले कई हफ्तों से देशभर के थोक बाजारों में प्याज के दाम काफी कम चल रहे थे, लेकिन हाल ही में कई राज्यों में कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. कीमतों के पटरी पर आने से किसानों के चेहरों पर एक बार फिर मुस्कान लौट आई है. ज्यादातर मंडियों में किसानों को 15 रुपये से 50 रुपये प्रति किलोग्राम का भाव मिल रहा है. पहले यह भी देखा गया था कि कुछ जगहों पर किसानों को उपज के लिए 100 रुपये से 500 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा था.

वहीं, उस समय भी प्याज का खुदरा भाव महंगा था. ऐसे में उपभोक्ता ज्यादा कीमत चुकाता रहा, लेकिन फिर भी किसानों को सही कीमत नहीं मिली. अब एक बार फिर कीमतों में बढ़ोतरी से किसानों को राहत मिली है. आपको बता दें पोथेनकोडे मंडी में प्याज का अधिकतम भाव 44080 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

बिहार की मंडी में प्याज की कीमत

मंडी का नाम न्यूनतम भाव अधिकतम भाव मॉडल प्राइस
जहाझारपुर 3400 3600 3500
जयनगर 3000 3400 3200
जमुई 2600 2700 2700
ताजपुर 3400 3500 3500
कोचस 2200 2400 2300

गुजरात मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम भाव अधिकतम भाव मॉडल प्राइस
अहमदाबाद 1700 2500 2300
आनंद 2000 3000 2500
अंकलेश्वर 1900 2900 2200
भुज 2000 3000 2500
बिलिमोरा 2000 3000 2500
दाहोद 2000 2800 2500
धोराजी 600 2255 1955
जामनगर 450 2675 1563
जेतपुर 605 2380 1855
सूरत 1200 3300 2250

केरल मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
पलायम 3100 3200 3100
पम्पाडी 3500 4500 4000
पट्टाम्बि 3600 4000 3800
पेरिन्तल्मन्न 2300 3900 3400
पेरामबरा 3500 3800 3600
पोथेनकोडे 44000 44080 44040
POST A COMMENT