Onion Price: प्‍याज की कीमतों में नहीं हो रहा सुधार, जानिए महाराष्‍ट्र समेत अन्‍य राज्‍यों की मंडियों क्‍या है भाव

Onion Price: प्‍याज की कीमतों में नहीं हो रहा सुधार, जानिए महाराष्‍ट्र समेत अन्‍य राज्‍यों की मंडियों क्‍या है भाव

इस साल देश में प्‍याज के रिकॉर्ड बंपर उत्‍पादन का अनुमान है, क्‍योंकि रबी सीजन में प्‍याज की बुवाई में जबरदस्‍त उछाल रिकॉर्ड किया गया है. ऐसे में उत्‍पादन बढ़ने से बाजार में प्‍याज की आवक ज्‍यादा हो रही है और किसानों को सही दाम नहीं मिल पा रहा है.

Advertisement
प्‍याज की कीमतों में नहीं हो रहा सुधार, जानिए महाराष्‍ट्र समेत अन्‍य राज्‍यों की मंडियों क्‍या है भावप्याज का मं‍डी भाव

इस साल देश में प्‍याज के रिकॉर्ड बंपर उत्‍पादन का अनुमान है, क्‍योंकि रबी सीजन में प्‍याज की बुवाई में जबरदस्‍त उछाल रिकॉर्ड किया गया है. ऐसे में उत्‍पादन बढ़ने से बाजार में प्‍याज की आवक ज्‍यादा हो रही है और किसानों को सही दाम नहीं मिल पा रहा है. पिछले महीने की आखिरी तारीख को केंद्रीय कृषि मंत्री ने फसल उत्‍पादन, रकबे और कीमतों पर नियंत्रण को लेकर अध‍िकारियाे के साथ समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्‍होंने प्‍याज के बंपर उत्‍पादन से पैदा होने वाली स्थित‍ि को लेकर अध‍िकारियों को कहा था कि वे किसानों को फसल का उचि‍त मूल्‍य द‍िलाने के लिए काम करें, लेकिन जिस प्रकार से ज्‍यादातर राज्‍यों की मंडियाें में प्‍याज की कीमत देखने को मिल रही है, सरकार के किसी एक्‍शन से किसानों को फायदा होता नहीं दिख रहा है. जानिए विभ‍िन्‍न राज्‍यों की थोक मंडियों में किसानों को प्‍याज का क्‍या दाम मिल रहा है.

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव

मंडी वैरायटी/क्‍वालिटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
नागपुर लाल 1000 1800 1600
पुणे लोकल 1000 1800 1400
मंगल वेधा लोकल 300 1700 1400
कल्‍याण, ठाणे 1st Sort 1200 1500 1350
कलवन अन्‍य 555 1800 1401
येवला लाल 300 1381 1250
भुसावल लाल 1000 1500 1200
नागपुर सफेद 1000 1600 1450
सांगली लोकल 500 1900 1200
चंद्रपुर अन्‍य 1200 2000 1700

अन्‍य राज्‍यों की मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव

मंडी वैरायटी/क्‍वालिटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
बाराहाट, बिहार मीडियम 2600 3000 2800
झंझारपुर, बिहार मीडियम 2600 2800 2700
जयनगर, बिहार मीडियम 3800 4000 3900
कोचस, बिहार मीडियम 2200 2400 2300
विसावदर, गुजरात अन्‍य 400 580 490
जेतपुर, गुजरात अन्‍य 605 1580 1205
फतेहाबाद, हरियाणा अन्‍य 2500 2800 2800
पानीपत, हरियाणा अन्‍य 1000 1800 1400
रेवाड़ी, हरियाणा मीडियम 1000 2800 1900
मंडी, हिमाचल प्रदेश  अन्‍य 2000 2600 2400
POST A COMMENT