Wheat Price: गेहूं का भाव 3 हजार के पार, जानिए यूपी-MP की मंडियों में क्‍या हैं ताजा हाल

Wheat Price: गेहूं का भाव 3 हजार के पार, जानिए यूपी-MP की मंडियों में क्‍या हैं ताजा हाल

मध्य प्रदेश की कुछ मंडियों में शरबती गेहूं का भाव 3000 रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंच गया है, जबकि उत्तर प्रदेश की अधिकांश मंडियों में दड़ा गेहूं का मूल्य एमएसपी के आसपास या थोड़ा ऊपर-नीचे बना हुआ है.

Advertisement
Wheat Price: गेहूं का भाव 3 हजार के पार, जानिए यूपी-MP की मंडियों में क्‍या हैं ताजा हालगेहूं का मंडी भाव

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की प्रमुख मंडियों में 9 जुलाई 2025 को गेहूं के भाव में बड़ा अंतर देखने को मिला. सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल है, लेकिन कई मंडियों में इसके ऊपर और नीचे दोनों तरह के भाव देखने को मिले. एमपी की मंडियों जैसे विदिशा, गंजबासौदा और इंदौर में शरबती गेहूं के दाम 3000 रुपये तक पहुंचे, जबकि कुछ अन्य जगहों पर यह MSP से नीचे रहे. वहीं, यूपी में कीमतें स्थिर रहीं और ज्‍यादातर मंडियों में मॉडल कीमत 2450-2550 रुपये के दायरे में रही. जानिए दोनों राज्‍यों की मंडियों में गेहूं का भाव... 

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधिकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
विल्थारारोड (बलिया) दड़ा 2600 2700 2650
अकबरपुर (अम्बेडकरनगर) दड़ा 2400 2550 2500
बछरावां (रायबरेली) दड़ा 2450 2475 2460
मोठ (झांसी) दड़ा 2500 2600 2540
फैजाबाद (अयोध्या) दड़ा 2300 2395 2380
हरगांव (सीतापुर) दड़ा 2450 2460 2455
आनंदनगर (महराजगंज) दड़ा 2450 2500 2450
बंथरा (लखनऊ) दड़ा 2564 2584 2574
अलीगढ़ (अलीगढ़) दड़ा 2440 2520 2490
घिरौर (मैनपुरी) दड़ा 2400 2575 2475
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद) दड़ा 2475 2495 2485
बरौत (बागपत) दड़ा 2450 2600 2500
मोहम्मदी (खीरी) दड़ा 2160 2275 2230
पुखरायां (कानपुर देहात) दड़ा 2425 2440 2430
सहारनपुर (सहारनपुर) दड़ा 2450 2650 2550

उत्‍तर प्रदेश में ज्‍यादातर मंडियों में भाव अच्‍छे रही रहे. हालांकि, कुछ जगहों पर न्‍यूनतम भाव एमएसपी से कम दर्ज किए गए, लेकि‍न‍ इनमें मॉडल कीमत लगभग सही रहीं.

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधिकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अलीराजपुर मिल क्वालिटी 2000 2000 2000
आरोन (गुना) शरबती 2650 2650 2650
अशोकनगर पिस्सी 2620 2700 2700
बड़ामलहरा (छतरपुर) मिल क्वालिटी 2462 2462 2462
बनापुर (होशंगाबाद) लोकल 2541 2596 2576
बरेली (रायसेन) मिल क्वालिटी 2200 2479 2466
भांडेर (दतिया) मिल क्वालिटी 2475 2475 2475
बुरहानपुर गेंहूं 2639 2639 2639
धार मिल क्वालिटी 2175 2200 2200
गंजबासौदा (विदिशा) शरबती 2700 2826 2826
हनुमाना (रीवा) मिल क्वालिटी 2400 2400 2400
इंदौर मिल क्वालिटी 2380 3016 3016
जोबत (अलीराजपुर) गेंहूं 2475 2475 2475
खतेगांव (देवास) गेंहूं 2000 2549 2549
विदिशा शरबती 3175 3290 3290

मध्‍य प्रदेश में गेहूं की कीमतें बढ़‍िया बनी हुई हैं. ज्‍यादातर जगहों पर मॉडल कीमतें अच्‍छी नजर आ रही हैं, एक-दो जगहों को छोड़कर. हालांकि, कुछ मंडियों में कीमतें एमएसपी से नीचे भी दर्ज की गईं.

POST A COMMENT