प्याज के दाम ने 52 फीसदी गिराई किसानों की उम्मीद, आलू-टमाटर के भाव का क्या है हाल?

प्याज के दाम ने 52 फीसदी गिराई किसानों की उम्मीद, आलू-टमाटर के भाव का क्या है हाल?

Onion Price Fall: आलू, प्याज और टमाटर के दाम में लगातार गिरावट जारी है. इस गिरावट ने किसानों को परेशान कर दिया है. जल्द ही जारी कृषि मंत्रालय के एक आंकड़े में इन तीनों फसलों की कीमतों में पिछले साल के मुकाबले भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसा कहें कि कीमतें आसमान से जमीन पर आ गिरी हैं.

Advertisement
प्याज के दाम ने 52 फीसदी गिराई किसानों की उम्मीद, आलू-टमाटर के भाव का क्या है हाल?आलू, प्याज और टमाटर की आशाएं धराशाई

आलू, प्याज और टमाटर के बिना कोई भी सब्जी अधूरी मानी जाती है. लेकिन अगर बाजारों में इसके दाम बढ़ जाएं तो ये किचन को छोड़कर राजनीति की अखाड़े में आ जाती है. दाम बढ़ने पर सरकार जहां लोगों को राहत दिलाने के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं करती है. वहीं, किसानों को लागत तक का दाम ना मिलने पर सरकार किसानों के लिए कुछ खास सुविधा नहीं दे पाती है. सरकारी बयानों और प्रचारों में खूब दावे होते हैं कि किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम मिल रहे हैं. लेकिन आंकड़े कुछ और ही गवाही देती हैं. इस बीच कृषि मंत्रालय की एक रिपोर्ट में ये सामने आया कि पिछले साल जून के आखिरी सप्ताह के मुकाबले इस साल आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट हुई है. इस गिरावट से इन फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए ये समय मुश्किल से भरा हुआ है. ऐसे में आइए जानते हैं कितनी फीसदी हुई है कीमतों में गिरावट.

कितनी फीसदी गिरे दाम

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में आलू के दाम में 41.24 फीसदी, प्याज के भाव में 52.06 फीसदी और टमाटर के रेट में 41.61 फीसदी की गिरावट आई है. इस गिरावट से आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन किसानों के लिए दाम में लगातार गिरावट परेशानी का सबब बनता जा रहा है, क्योंकि किसानों को लागत से भी कम भाव मिल रहे हैं.

यहां देखें आंकड़े

कितनी लुढ़की कीमत

  • कृषि मंत्रालय के जून 2025 के आखिरी सप्ताह के इस आंकड़े में दिख रहा है कि जिस आलू का दाम 1196 रुपये प्रति क्विंटल है, उसका बाजार में किसानों को पिछले साल जून में भी 2036 रुपये तक दाम मिल रहे थे.
  • ऐसा ही आंकड़ा प्याज का भी है, जिस प्याज के लिए पिछले साल जून में किसानों को 2510 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहे थे. आज किसानों को उसी प्याज का इस साल 1203 रुपये ही दाम मिल रहा है. यानी प्याज की कीमत लुढ़ककर सीधा आधा हो गया है.
  • बात करें टमाटर की सरकारी आंकड़े कि तो जिस टमाटर से पिछले साल किसानों की अच्छी कमाई हुई थी. आज उसी टमाटर की खेती करने वाले किसानों को लागत निकालना मुश्किल हो रहा है. दरअसल, पिछले साल जून में टमाटर की कीमत 3027 रुपये थी जो अब गिरकर 1767 प्रति क्विंटल हो गया है.

किसानों को हो रही पेरशानी

आलू में उत्तर प्रदेश, प्याज में महाराष्ट्र और टमाटर के उत्पादन में आंध्र प्रदेश सबसे अग्रणी राज्य है. लेकिन यहां के किसानों के लिए ये आंकड़े किसी दुखती रग पर हाथ रखने जैसा है. हर साल इन सभी राज्यों के किसान बड़े स्तर पर आलू, प्याज और टमाटर की खेती करते तो हैं लेकिन जब इन फसलों को मंडियों में बेचने की बारी आती है तो किसानों को मंडियों में लागत से आधी कीमत मिलती है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ जाती है. बता दें कि दाम में गिरावट का एक कारण रबी सीजन में प्याज का बंपर उत्पादन भी है, जिसकी वजह से किसानों को उनके मेहनत का दाम नहीं मिल पाया. ऐसे में किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार इस हालात पर तुरंत ध्यान दे.

POST A COMMENT