आढ़तियों की जायज मांगों को पूरा करेगी सरकारहरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा है कि राज्य सरकार आढ़तियों की जायज़ मांगों को जल्द पूरा करेगी. आढ़ती, किसानों के मित्र हैं और एक दूसरे के सहयोग से अपने-अपने काम को अंजाम तक पहुंचाते हैं. कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने 24 जुलाई 2025 को चंडीगढ़ में आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
इस अवसर पर कृषि और किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक अंशज सिंह, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा, हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. शालीन समेत अन्य अधिकारी और आढ़ती एसोसिएशन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याणकारी है और सभी वर्गों का पूरा ख्याल रखती है. उन्होंने आढ़तियों की गेहूं की बकाया आढ़त का भुगतान जल्द करने का आश्वासन दिया. बैठक में मंडी व्यापारियों की पुरानी दुकानों का नो-ड्यूज, उनके लाइसेंस, मंडी की सफ़ाई व्यवस्था के अलावा मिलर-एसोसिएशन और फ्लोर-मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. कृषि मंत्री ने सभी व्यापारियों की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनकी सभी जायज मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके पूरा किया जाए.
अभी कुछ दिनों पहले ही कृषि मंत्री ने राज्य के गन्ना किसानों के लिए भी एक आदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि गन्ने की बिक्री होते ही किसानों को जल्द भुगतान किया जाए. उन्होंने किसानों के बकाया भुगतान का भी जल्दी से निपटारा करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने अधिकारियों से नारायणगढ़ शुगर मिल पर गन्ना उत्पादकों के बकाया भुगतान को लेकर विस्तार से चर्चा की. साथ ही भुगतान करने के लिए यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मिल में गन्ना-पिराई का काम निरंतर चलता रहना चाहिए और किसानों के गन्ने का भुगतान भी साथ-साथ किया जाना चाहिए. इसके अलावा श्याम सिंह राणा ने बैठक के बाद कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति संकल्पबद्ध है. सरकार का प्रयास है कि किसानों की खेती की लागत कम हो और उनकी पैदावार लगातार बढ़ती रहे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today