MP में इतनी कम कीमत में टमाटर बेचने को मजबूर हैं किसान, जानिए अन्‍य जगहों पर क्‍या है हाल

MP में इतनी कम कीमत में टमाटर बेचने को मजबूर हैं किसान, जानिए अन्‍य जगहों पर क्‍या है हाल

मध्‍य प्रदेश में टमाटर की कीमतें बेहद नीचे पहुंच चुकी हैं. यहां 3 रुपये से 5 रुपये प्रति किलो के भाव से किसान अपनी उपज बेचने को मजबूर हैं. वहीं, देश की अन्‍य मंडियों में हाल थोड़े बेहतर हैं. जानिए कहां-कितना भाव चल रहा है.

Advertisement
MP में इतनी कम कीमत में टमाटर बेचने को मजबूर हैं किसान, जानिए अन्‍य जगहों पर क्‍या है हालटमाटर मंडी भाव

पिछले कुछ महीनों तक टमाटर के दाम आसमान को छू रहे थे. यहां तक कि थोक मंडियों में भी कीमतें 50 रुपये प्रति किलोग्राम और इसके ऊपर चल रही थी, लेकिन अब बहुत-सी मंडियों में स्थिति एकदम उलट है और किसानों को 3 से 5 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से किसान उपज बेचने को मजबूर हैं. खासकर मध्‍य प्रदेश में टमाटर की कीमतें बेहद कम देखने को मिल रही है. हालांकि, फुटकर मंडियों में उपभोक्‍ता को अभी भी एक किलो टमाटर खरीदने के लिए 30 रुपये या इससे अध‍िक कीमत चुकानी पड़ रही है. वहीं, सरकार की ओर से भी अभी ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे टमाटर किसानों को राहत मिल सके. जानिए एमपी समेत अन्‍य राज्‍याें की विभ‍िन्‍न मंडियाें में टमाटर का क्‍या भाव चल रहा है...

MP की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
बड़वानी (12 फरवरी) 800 800 800
सारंगपुर 500 1000 700
सनावद 800 1000 900
खुरई (सागर) 300 500 400
श्‍योपुरकलां 500 600 550
धामनोद 600 800 700
टिमरनी 500 500 500

देश की अन्‍य मंडियों में टमाटर का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
बालोतरा (राजस्‍थान) 1180 1200 1190
अरियलूर (तमिलनाडु) 2000 2400 2400
मदुरंतकम (तमिलनाडु) 2500 3000 3000
बौध (ओडिशा) 2000 3000 2500
खुन्‍थाबान्‍हा (ओडिशा) 2000 3000 2500
मुलकालचेरुवु (आंध्र प्रदेश) 1400 1700 1600
बरपेटा रोड (असम) 500 700 600
पापनासम(तमिलनाडु) 2400 2400 2400
उधगमंडलम(तमिलनाडु) 2500 2800 2800

चिन्नमनूर (तमिलनाडु)

1800 1800 1800

नोट: मध्‍य प्रदेश की मंडियों में दिखाई गई कीमतें 11 फरवरी 2025 की है. वहीं, अन्‍य मंडियों में दिखाई गई कीमतें 12 फरवरी 2025 की हैं.

ये भी पढ़ें -

POST A COMMENT