scorecardresearch
असम समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

असम समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि देश में चल रहे वर्तमान मौसम प्रणाली के प्रभाव के कारण पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना है.

advertisement
असम-मेघालय में बारिश के आसार (सांकेतिक तस्वीर) असम-मेघालय में बारिश के आसार (सांकेतिक तस्वीर)

देश के कुछ राज्यों जैसे राजस्थान, पंजाब और हरियाणा से अगले दो से तीन दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पूरी तरह से विदाई होने की संभावना है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के भी कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मॉनसून की विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. इस बीच देश के प्रमुख मौसम प्रणाली की बात करें तो एक ट्रफ लाइन कोंकण गोवा से लेकर उत्तर प्रदेश तक बना हुआ है. इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तरी-पूर्व असम के पास बना हुआ है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि देश में चल रहे वर्तमान मौसम प्रणाली के प्रभाव के कारण पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर साइक्लोनिक सर्कुलेशन अभी भी मौसम मौजूद है. इसके प्रभाव से तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान का प्रभाव देखने के लिए मिल सकता है दुर्गा पूजा के दौरान कई राज्यों में बारिश देखने के लिए मिल सकती है. 

ये भी पढ़ेंः मक्के की खेती में बंपर मुनाफे के ल‍िए करें अच्छी क‍िस्मों का चयन, जान‍िए कुछ खास वैरायटी की ड‍िटेल

दिल्ली का मौसम

आईएमडी का अनुमान है कि अक्तूबर के पहले सप्ताह के दौरान ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही कई राज्यों में बारिश भी होने की संभावना है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो अक्तूबर की शुरूआत की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में सुबह से वक्त हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. हालांकि दिन होने की खिली धूप निकलने के बाद मौसम का पूरी तरह से बदल जाता है साथ ही हल्की गर्मी का भी अहसास होने लगता है. राजधानी दिल्ली से भी मॉनसून के विदाई का समय आ गया है. आईएमडी के अनुमान है कि आने वाले सप्ताह में दिल्ली में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंः यूपी में 1 अक्टूबर से शुरू होगी मोटे अनाज की खरीद, अब तक 32 हजार किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

इन स्थानों पर हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बारिश की बात करें तो स्काईमेट वेदर के अनुसार गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई है. तमिलनाडु, पूर्वोत्तर असम, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, ओडिशा गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.