सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) ने खाद्य सुरक्षा विभाग में खाली पड़े पदों को भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे संबंधित अधिूसचना जारी कर दी गई है. सात अगस्त को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, खाद्य विभाग में फूड सेफ्टी ऑफिसर के खाली पदों में नियुक्ति के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है. जो भी अभ्यर्थी आयोग की तरफ से निकाली गई इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2024 रखी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. महिला और पुरुष दोनों ही उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. त्रिपुरा लोक सेवा आयोग की तरफ से यह भर्ती निकाली गई है. फूड सेफ्टी ऑफिसर के लिए कुल 15 रिक्त पदों पर बहाली के लिए यह आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन रखी गई है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में फार्मर रजिस्ट्री का नहीं पड़ेगा PM किसान सम्मान निधि की किस्त पर असर, कृषि निदेशक ने कहीं ये बड़ी बात
फूट सेफ्टी ऑफिसर पद के लिए ग्रेड वेतनमान 10,230-34,800 है. नौकरी का स्थान त्रिपुरा है. भर्ती प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में पास करना होगा. उसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा. फूड सेफ्टी ऑफिसर के लिए लिखित परीक्षा 85 अंकों की होगी. इसके बाद इंटरव्यू 15 अंकों का होगा. सात अगस्त को इसकी बहाली के लिए अधिसूचना जारी की गई है. 14 अगस्त से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर रखी गई है.
त्रिपुरा फूड सेफ्टी ऑफिसर के लिए कुल 15 पदों पर नियुक्ति निकाली गई है. इनमें से 8 सीट अनारक्षित है जबकि चार सीट अनुसूचित जाति और तीन सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया गया है. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सहित अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 250 रुपये जमा करने होंगे. यह राशि ऑनलाइन जमा की जाएगी.
त्रिपुरा फूड सेफ्टी ग्रुप बी ऑफिसर की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खाद्य प्रोद्यौगिकी, डेयरी प्रोद्योगिकी, जैव प्रोद्योगिकी, तेल प्रोद्योगिकी या फिर कृषि विज्ञान, पशु चिकित्सा, विज्ञान, जैव रसायन विज्ञान या माइक्रोबॉयोलॉजी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा रसायन विज्ञान में स्नाकोत्तर डिग्री धारक उम्मीदवार के साथ-साथ बीयूएमएस, एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस या बीडीएस की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्न 18 वर्ष और अधिकतम उम्न 40 वर्ष रखी गई है. आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. इसकी कट ऑफ डेट 18 सितंबर 2024 रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः अपने मोबाइल पर चाहिए खेती की हर एक छोटी बड़ी जानकारी, तो इस नंबर पर फ़ोन कर तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today