प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी है. इस बीच यूपी के कृषि निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार तोमर ने इंडिया टुडे के किसान तक से बातचीत में बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक लाभकारी योजना है. सोशल मीडिया में चल रही खबरों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार नहीं हुई तो उन्हें अब पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त खाते में नहीं जाएगी. ऐसा नहीं है.
दरअसल, वर्तमान डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य जारी है. वहीं फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) का काम रुका हुआ है. क्योंकि लेखपाल, सुपरवाइजर और सर्वेयर किसानों के खेतों का डिजिटल क्रॉप सर्वे (Digital Crop Survey) के कार्य में व्यस्त है. ऐसे में दोनों काम एक साथ नहीं हो सकता, इसलिए पीएम किसान सम्मान निधि की अगली 18वीं किश्त की धनराशि समय से किसानों के खाते में आएगी.
कृषि निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार तोमर के मुताबिक, इस योजना को चलाने का मकसद हर जरूरतमंद और गरीब किसान को आर्थिक लाभ पहुंचाना है, ताकि उसे खेती-किसानी में कोई परेशानी न आए. इसके लिए पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह पैसा हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब अगली बारी 18वीं किस्त की है. सरकार की तरफ से किसानों के खाते में 18वीं किस्त की राशि अक्टूबर माह में जारी की जा सकती है. हालांकि, सरकार ने अभी तक इसको लेकर किसी प्रकार का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है.
डॉ तोमर ने आगे बताया कि फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने के बाद किसानों को फसली लोन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एवं कृषि विकास के साथ ही अन्य लोन भी किसान को बड़ी आसानी से मिलेगा.
यूपी के कृषि निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार तोमर ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जो भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी है कि वे ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करें. इसके अलावा जमीन का भू सत्यापन और आधार लिंक जरूर कराएं. ये सभी काम करने के बाद लाभार्थी को योजना की राशि सीधे खाते में आ जाएगी. इसके अलावा योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.gov.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today