पंजाब में चालू खरीद सत्र के दौरान धान और चावल की फर्जी खरीद और अवैध रीसाइक्लिंग को रोकने के लिए, जिला प्रशासन ने पुलिस कर्मियों सहित कई टीमें गठित की हैं. इन टीमों को संजरपुर मोड़ शंभू बैरियर, सरला हेड (घनौर-अंबाला रोड), रोहड़ जागीर (जुल्का-पेहोवा रोड), टी-पॉइंट (बलबेड़ा-चीका रोड), धर्मेड़ी (नवां गांव-चीका रोड), घग्गर ब्रिज (अरनेटू बादशाहपुर-कैथल रोड) और ढाबी गुज्जरां (पातड़ां-नरवाना रोड) जैसे महत्वपूर्ण ठिकानों पर तैनात किया गया है.
खाद्य आपूर्ति, मंडी बोर्ड और पुलिस सहित 200 सरकारी अधिकारियों वाली 7 टीमों ने अन्य राज्यों से पंजाब में प्रवेश करने वाले वाहनों के विवरण की पुष्टि के लिए ट्रकों के बिल, बिल्टी और अन्य दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है. पटियाला की जिला मजिस्ट्रेट-सह-उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कदम ये सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि चालू खरीफ खरीद सीजन 2024-25 के दौरान किसानों को कोई असुविधा न हो.
जिले की सभी खरीद एजेंसियां स्थानीय किसानों द्वारा लाए गए धान को 2369 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद रही हैं. हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि कुछ असामाजिक तत्व दूसरे राज्यों से सस्ते दामों पर धान या चावल लाकर पंजाब में बेचने की कोशिश करते हैं. पटियाला की सीमा पड़ोसी राज्य हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र और कैथल जिलों से लगती है. स्थानीय किसानों की शिकायत है कि हरियाणा की सीमा से लगे गांवों के किसान पंजाब की मंडियों में अपनी फ़सलें लाते हैं.
इसी तरह, कुछ लोगों को पहले भी उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों से सस्ते दामों पर धान खरीदकर पंजाब की मंडियों—खासकर पटियाला—में राज्य की खरीद एजेंसियों को बेचकर मुनाफा कमाने के आरोप में पकड़ा गया है. उपायुक्त ने कहा कि अनधिकृत अनाज की आवक रोकने और अवैध व्यापार को रोकने के लिए, एसडीएम की निगरानी में विभिन्न विभागों और पुलिस के अधिकारियों वाले उड़न दस्ते बनाए गए हैं. ये दस्ते अनाज मंडियों का औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं.
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डॉ. रविंदर कौर ने बताया कि पुलिस टीमों ने पड़ोसी राज्यों से आने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर चेकपोस्ट स्थापित किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के बाहर से धान और चावल के अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए हर मार्केट कमेटी स्तर पर जांच की जा रही है.
ये भी पढे़ं-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today