प्रदेश में तेज बारिश के साथ 40- 60 KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलेगीउत्तर प्रदेश में मौसम में 27 जनवरी 2026 (मंगलवार) से अचानक बदलाव होने जा रहा है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. खास तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि, वज्रपात और तेज झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ, शामली, गाजियाबाद से अयोध्या, सुल्तानपुर तक अगले दो दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना भी जताई गई है. वहीं लखनऊ और आसपास के इलाकों तक आज शाम तक पश्चिमी विक्षोभ का असर पहुंचने का अनुमान है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसके असर से झमाझम बारिश का अनुमान जताया गया है.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ, अयोध्या, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बागपत और शामली जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है. उन्होंने बताया कि 29 से 31 जनवरी तक मौसम बदलेगा तो रात के पारा में फिर से गिरावट का अनुमान है. इससे प्रदेश में ठंड और कोहरा बढ़ने का अनुमान है.
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, आगरा और बरेली में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि लखनऊ समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है. इसके अलावा, दिन के समय भी ठंडी पछुआ हवाओं के कारण धूप का असर कम रहा और गलन बनी रहेगी.वहीं, उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम ठंडा बना हुआ है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही, सर्द हवाओं से लोगों का हाल-बेहाल है.
ये भी पढ़ें-
Weather Update: उत्तर भारत में मौसम का बड़ा बदलाव, बारिश-बर्फबारी और तेज हवा का अलर्ट
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today