Weather Update: उत्तर भारत में मौसम का बड़ा बदलाव, बारिश-बर्फबारी और तेज हवा का अलर्ट

Weather Update: उत्तर भारत में मौसम का बड़ा बदलाव, बारिश-बर्फबारी और तेज हवा का अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 से 30 जनवरी 2026 के बीच उत्तर भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश, बर्फबारी, तेज हवाएं, ओलावृष्टि और घने कोहरे की संभावना है. कई राज्यों में ठंड और शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है. यह मौसम अपडेट आम लोगों, किसानों और यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी देता है.

Advertisement
Weather Update: उत्तर भारत में मौसम का बड़ा बदलाव, बारिश-बर्फबारी और तेज हवा का अलर्टकैसा रहेगा आज का मौसम

पश्चिमी विक्षोभ एक तरह का मौसम बदलने वाला सिस्टम होता है, जो ठंड के मौसम में भारत के उत्तर हिस्सों में आता है. इसके आने से कई बार बारिश, बर्फबारी, तेज हवा और ओले गिरते हैं. इस बार एक तेज पश्चिमी विक्षोभ 26 से 28 जनवरी 2026 के बीच असर दिखाएगा.

पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 से 28 जनवरी के बीच कई जगह बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 27 जनवरी को कुछ जगहों पर तेज बारिश, भारी बर्फबारी और ओले भी गिर सकते हैं. इससे ठंड और बढ़ सकती है और लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

मैदानी इलाकों में बारिश, आंधी और तेज हवा

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों जैसे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी 27 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कई जगहों पर गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है. हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.

कोहरा और ठंड का असर

पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया, जिससे कुछ जगहों पर दिखाई देना बहुत मुश्किल हो गया. राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में तेज ठंड और शीतलहर का असर रहा. राजस्थान के सीकर में सबसे कम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

देश के कुछ हिस्सों में बारिश

दक्षिण भारत के तमिलनाडु में कुछ जगहों पर तेज बारिश रिकॉर्ड की गई है. केरल, महाराष्ट्र और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश और बिजली चमकने की संभावना है.

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार 30 जनवरी की रात से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित कर सकता है. आने वाले दिनों में पहले तापमान थोड़ा बढ़ेगा, फिर गिरेगा और उसके बाद फिर से बढ़ने लगेगा. बच्चों, बुजुर्गों और किसानों को मौसम को देखते हुए सावधानी रखने की सलाह दी गई है.

मौसम को लेकर सावधानी जरूरी

घना कोहरा, तेज ठंड, बारिश और बर्फबारी के कारण यात्रा करने वालों और किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है. पहाड़ी इलाकों में जाने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें और सुरक्षित रहें.

ये भी पढ़ें: 

Republic Day 2026: खेतों से ग्लोबल मार्केट तक, गणतंत्र दिवस झांकी में दिखी मणिपुर की GI-टैग खेती
खोई हुई सब्जियों को थाली में वापस लाए रघुपत सिंह, मरणोपरांत मिला पद्म श्री सम्मान

POST A COMMENT