किसान आंदोलन पर कंगना के तीखे बोल, कहा- केंद्र मजबूत नहीं होता तो बांग्लादेश जैसे बन जाते हालात

किसान आंदोलन पर कंगना के तीखे बोल, कहा- केंद्र मजबूत नहीं होता तो बांग्लादेश जैसे बन जाते हालात

कंगना का यह बयान चुनावों में हरियाणा में किसानों के गुस्से को और भड़का सकता है. कंगना के बयान पर हरियाणा में पार्टी के बड़े नेताओं ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कंगना के इस बयान के बारे में शीर्ष नेताओं को जानकारी दे दी गई है.

Advertisement
किसान आंदोलन पर कंगना के तीखे बोल, कहा- केंद्र मजबूत नहीं होता तो बांग्लादेश जैसे बन जाते हालातकिसान आंदोलन पर कंगना का हमवा (सांकेतिक तस्वीर)

कंगना और किसान आंदोलन के बीच हमेशा से ही एक विवादित रिश्ता रहा है. क्योंकि अभिनेत्री और मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत अपने बेबाक बोल के लिए भी जानी जाती है, जो कई बार विवादास्पद भी होती है. इस बार भी कंगना रनौत ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है. इस बार कंगना रनौत ने किसानों पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर किसान आंदोलन को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कड़े कदम नहीं उठाए गए होते तो आज आंदोलन से देश में बांग्लादेश जैसी स्थिति हो सकती थी. अपने एक्स हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने यह बात कही है. कंगना का बयान ऐसे समय में आया है जब हरियाणा में विधानसभा चुनावों का एलान हो चुका है. 

कंगना का यह बयान चुनावों में हरियाणा में किसानों के गुस्से को और भड़का सकता है. द दैनिक ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि कंगना के बयान पर हरियाणा में पार्टी के बड़े नेताओं ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कंगना के इस बयान के बारे में शीर्ष नेताओं को जानकारी दे दी गई है. बता दें  की हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी उम्मीदवारों को कई जगहों पर किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा था. जिसके कारण वे चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे थे. पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस बार कंगना का दिया हुआ बयान फिर से किसानों के गुस्से को भड़का सकता है. 

ये भी पढ़ेंः Success Story: बागपत के किसान ने पारंपरिक खेती छोड़ शुरु किया मधुमक्खी पालन, अच्छी कमाई से वित्तीय स्थिति सुधरी

किसान आंदोलन पर बोलीं कंगना

बीजेपी नेताओं का मानना है कि कंगना के इस बयान का असर चुनाव में पड़ सकता है और किसान बहुल इलाकों में बीजेपी के वोट प्रभावित हो सकते हैं. जबकि हरियाणा बीजेपी के एक और नेता ने कहा कि चुनाव के समय में बीजेपी सांसद को इस तरह की टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं थी. एक्स पोस्ट पर शेयर किए गए वीडियो में कंगना रनौत ने आरोप लगाए हैं कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान लाशें लटकती हुई देखी गईं और बलात्कार हो रहे थे. वीडियो में आगे उन्होंने कहा कि जब तीनों कृषि कानून वापस लिए गए तब पूरा देश स्तब्ध रह गया. कंगना ने कहा कि किसान अभी भी आंदोलन जारी रखे हुए हैं. इसके लिए उन्होंने विदेशी ताकतों को जिम्मेदार ठहराया है. 

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी महिलाओं के लिए लॉन्च करेंगे सुभद्रा योजना, लाभार्थी को 5 साल में 50 हजार रुपये मिलेंगे

बीजेपी उम्मीदवारों को हो सकती है परेशानी

हरियाणा बीजेपी के एक और नेता ने कहा कि फिलहाल राज्य में भाजपा के प्रति किसानों के मन में किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है लेकिन अभिनेत्री का बयान उनके लिए परेशानी खड़ा कर सकता है. चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों को परेशानी हो सकती है. पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने फिलहाल वीडियो नहीं देखा है. वीडियो देखने के बाद ही इस मामले पर वो टिप्पणी करेंगे. वहीं बीकेयू (शहीद भगत सिंह) के प्रवक्ता तेजवीर सिंह ने कंगना रनौत पर सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विवाद पैदा करने की कोशिश है. अभिनेत्री मणिपुर मुद्दें पर क्यों बात नहीं करती हैं. 
 

 

POST A COMMENT