Rajasthan: बीजेपी के पोस्टर पर विवाद, जिस किसान का फोटो वो बोला- मेरी जमीन नहीं हुई नीलाम, सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर

Rajasthan: बीजेपी के पोस्टर पर विवाद, जिस किसान का फोटो वो बोला- मेरी जमीन नहीं हुई नीलाम, सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर

राजस्थान में विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बीते दिनों नहीं सहेगा राजस्थान स्लोगन से एक अभियान की शुरूआत की. इसी में किसान माधुराम जयपाल का एक फोटो छापा गया है. साथ ही लिखा है कि 19 हजार से अधिक किसानों की जमीनें नीलाम, नहीं सहेगा राजस्थान. किसान माधुराम ने इस पर एतराज जताया है.

Advertisement
Rajasthan: बीजेपी के पोस्टर पर विवाद, जिस किसान का फोटो वो बोला- मेरी जमीन नहीं हुई नीलाम, सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबरइसी पोस्टर पर हुआ है राजस्थान में हंगामा.

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के एक पोस्टर पर विवाद हो गया है. मीडिया में खबर आने पर अब यह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है. दरअसल, बीजेपी ने राजस्थान में ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ स्लोगन से एक अभियान शुरू किया है. इसी अभियान में एक किसान को फोटो चस्पा कर नारा दिया कि 19 हजार से अधिक किसानों की जमीनें नीलाम, नहीं सहेगा राजस्थान. अब इस पोस्टर में जिस किसान का फोटो है, उसका कहना है कि मेरा फोटो छापने के लिए मेरी अनुमति नहीं ली गई है. ना ही मेरी कोई जमीन नीलाम हुई है. मेरे ऊपर एक रुपये का कर्जा भी नहीं है. दैनिक भास्कर वेबसाइट पर गोपाल सिंह तंवर की खबर के बाद राजस्थान में सियासी हंगामा हो गया है.

खबर आज सुबह से एक्स, फेसबुक पर काफी वायरल है. कांग्रेस ने इसे भाजपा की झूठी राजनीति करार दिया है. 

जानिए क्या है पूरा माज़रा, कैसे खुला मामला?

राजस्थान में विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बीते दिनों नहीं सहेगा राजस्थान स्लोगन से एक अभियान की शुरूआत की. इसी में किसान माधुराम जयपाल का एक फोटो छापा गया है. साथ ही लिखा है कि 19 हजार से अधिक किसानों की जमीनें नीलाम, नहीं सहेगा राजस्थान. किसान माधुराम ने इस पर एतराज जताया है. जैसलमेर जिले के रामदेवरा में रिखियों की ढाणी गांव के रहने वाले माधुराम अब बीजेपी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने का मन बना रहे हैं. दैनिक भास्कर को उन्होंने बताया कि इससे मेरी बदनामी हुई है. 

 

रिपोर्ट के अनुसार माधुराम ने बताया कि उनके गांव से एक युवक कुछ दिन पहले जयपुर गया था. उसने शहर में कई जगहों पर यह बैनर देखा, जिसमें मेरी फोटो थी. युवक ने फोटो गांव के एक वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर कर दी. इस ग्रुप में किसान माधुराम का बेटा भी जुड़ा था. इस तरह इस मामले का पता चला. 

200 बीघा के मालिक हैं माधुराम, ना ही कोई कर्जा

किसान माधुराम का कहना है कि उन पर ना तो किसी तरह का कर्जा है और ना ही एक इंच जमीन नीलाम हुई है. मेरे पास तो 200 बीघा जमीन है. माधुराम ने भास्कर संवाददाता से कहा, “मेरी फोटो मुझसे पूछे बिना ही लगा दी. मेरे ऊपर कोई कर्जा नहीं है. इसीलिए यह फोटो हटाना चाहिए. मैं भाजपा वालों को नहीं जानता, लेकिन मेरा फोटो हटाना चाहिए. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो गई खबर

शुक्रवार सुबह 10 बजे के आसपास खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. राजस्थान के तमाम पत्रकार, कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेकेट्री स्वर्णिम चतुर्वेदी ने एक्स पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए झूठ का सहारा ले रही है. राजस्थान में जिस किसान के फोटो छापकर किसानों की जमीन नीलाम होने का प्रचार भाजपा कर रही है देखिए वह किसान क्या कह रहा है. भाजपा मतलब झूठ की गारंटी.”


 

POST A COMMENT