चने की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि इस समय उन्हें फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं. त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने के कारण दिल्ली और जयपुर जैसे शहरों में देसी चने की कीमत 8000 रुपये प्रति क्विटंल के मूल्य को छू रही है. इससे चना और चना दाल की खुदरा कीमतें भी बढ़ गई हैं. इस व्यापार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह तेजी 15 अक्टूबर तक बनी रह सकती है. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई चने की कटाई शुरू हो जाएगी और जब यह चना बाजार में आ जाएगा तो कीमतों में कमी आ सकती है.
बता दें कि रबी सीजन 2023-24 में चने का उत्पादन उम्मीद से कम हुआ था, इसके बाद से ही 2024 के पूरे मार्केटिंग सीजन में चने की कीमतें उछाल पर बनी हुई हैं. इस वक्त त्योहारी सीजन में भी अपनी बढ़त बनाए हुए है. इसलिए इसकी आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस साल मई की शुरुआत में आयात शुल्क को घटा दिया था. जबकि पहले चने पर 66 प्रतिशत का आयात शुल्क लगता था. दिल्ली में इस समय चना 7950 रुपये से लेकर 8075 रुपये के रेट पर चल रहा है. जबकि मई की शुरुआत में यह 6325 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 6350 रुपये प्रति क्विटल तक बिक रहा था.
ये भी पढ़ेंः Soybean Price: सोयाबीन के दाम में मामूली बढ़त, फिर भी एमएसपी तक नहीं पहुंचा मंडी भाव
आईग्रेन इंडिया के राहुल चौहान ने कहा कि फिलहाल चने की कीमतों में जो बढ़ोतरी हुई है, उसके पीछे की वजह इसकी मांग में तेजी आना बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में मांग में तेजी आने के कारण कीमतें बढ़ी हैं. पर जैसे ही अक्टूबर के मध्य में ऑस्ट्रेलियाई चना की आवक बाजार में शुरू हो जाएगी. इसकी कीमतों में गिरावट आएगी. राहुल चौहान ने कहा कि सरकार ने और भी कई सकारात्मक कदम उठाए हैं, इसके कारण दालों की कीमतें अभी नियंत्रण में हैं.
ये भी पढ़ेंः Sugar Price: शुगर फैक्ट्री फेडरेशन की मांग... 4200 रुपये क्विंटल हो चीनी के दाम
इससे पहले चने के उत्पादन में कमी की आशंका को देखते हुए सरकार ने पीली मटर के निर्यात पर शु्ल्क को जीरो कर दिया था. साथ ही इसके आयात को 31 अक्टूबर तक खोला गया है. पीली मटर को चना का एक बेहतर विकल्प माना जाता है. यह भारत में दालों की कमी को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. 2023-24 के उत्पादन पूर्वानुमान के अनुसार 121.61 लाख टन चने के उत्पादन की उम्मीद की गई थी जबकि इससे पहले यह उत्पादन 122.67 लाख टन था.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today