नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों के लिए खुशखबरी है. अब उनकी जमीन के रेट बढ़ सकते हैं. बढ़े रेट का फैसला 28 मार्च को होने की संभावना है. यह फैसला यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी YEIDA को लेना है. किसान कई महीने से अपनी जमीन के रेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए लंबे दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है और कई बार धरना प्रदर्शन हो चुका है. अब YEIDA जमीन के रेट को मौजूदा 3400 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 4300 रुपये कर सकता है.
दरअसल, येडा इंडस्ट्री और शहरीकरण प्रोजेक्ट के लिए खेती की जमीन खरीदेगा. 4,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर वही दर है जो उन किसानों को दी जा रही है जिनकी जमीन नोएडा हवाई अड्डा प्रोजेक्ट के तीसरे और चौथे फेज के लिए अधिग्रहित की जा रही है.
'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2024 में राज्य सरकार ने नोएडा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के फेज 3 और 4 के लिए अधिग्रहित जमीन के लिए दर को 3,400 रुपये/वर्गमीटर से बढ़ाकर 4,300 रुपये/वर्गमीटर कर दिया. इस श्रेणी में न आने वाली खेती की जमीन 3,400 रुपये/वर्गमीटर पर ही रही. इसलिए इन किसानों ने उसी दर की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. 3,400 रुपये/वर्गमीटर की दर ही 2,650 रुपये/वर्गमीटर से बढ़ी हुई दर थी, जिसे किसान संगठनों के विरोध के बाद अक्टूबर 2022 में लागू किया गया था.
ये भी पढ़ें: नोएडा में भव्य फ्लॉवर शो का आगाज, मेले में 100 से ज्यादा प्रजातियों के फूल, बच्चों के लिए है खास आयोजन
"हमने उन किसानों को 4,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर देने का प्रस्ताव तैयार किया है जिनकी जमीन हमारे औद्योगिक और अन्य शहरीकरण प्रोजेक्ट के लिए खरीदी जानी है. हम इस प्रस्ताव को 28 मार्च की बोर्ड मीटिंग में रखेंगे और मंजूरी लेंगे ताकि किसानों को उनकी जमीन का उचित मूल्य मिल सके," येडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण वीर सिंह ने कहा.
येडा किसानों से सीधा जमीन खरीदता है और इसमें लैंड एक्ट 2013 के प्रावधानों की जगह रजिस्ट्री करने का नियम है. इस रजिस्ट्री में अधिक समय लगता है. एक बार बोर्ड का फैसला होने के बाद येडा डायरेक्ट रजिस्ट्री मोड के जरिये किसानों को 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर का रेट देकर जमीन खरीदेगा. इस पर मिर्जापुर गांव के किसान मुकेश भाटी ने कहा, "हमें खुशी है कि येडा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए जमीन की दरें बढ़ाएगा. अगर येडा जमीन की दरें नहीं बढ़ाएगा तो किसान प्रोजेक्ट के लिए अपनी जमीन नहीं देंगे."
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मौसम में आएगा बड़ा बदलाव, अगले 5 दिनों में बढ़ेगी गर्मी, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today