त्योहारों के दौरान भारतीय रेलवे में लंबी वेटिंग लिस्ट होती है, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. दिवाली और छठ पूजा के दौरान अहमदाबाद से दिल्ली समेत देश की ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 300 के पार पहुंच गई है. उत्तर भारत के मूल निवासी जो गुजरात में रहते हैं वे हर बार त्योहारों के दौरान अपने घर जाते हैं जिसकी वजह से ज्यादातर ट्रेनें पहले से ही बुक हो जाती है. इसको देखते हुए अब पश्चिम रेलवे ने इस भीड़ को देखते हुए यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. तो चलिए जानते हैं रूट और टाइमिंग.
पश्चिम रेलवे दिवाली और छठ पूजा के लिए 21 अक्टूबर 2024 से 10 नवंबर 2024 के दौरान अहमदाबाद मंडल से 16 फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेनों की 57 ट्रिप चला रही है, जिसमें अहमदाबाद से पटना, दरभंगा, दानापुर, बरौनी, कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट और तिरुचिरापल्ली, गांधीधाम से भागलपुर और बांद्रा टर्मिनस और साबरमती से पटना, सीतामढ़ी और हरिद्वार के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. इनमें अहमदाबाद-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल और साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक ट्रेनें शामिल हैं.
दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम यात्रा की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे इस वर्ष 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 तक 6556 विशेष ट्रेनें चला रहा है. हर साल त्योहारों के दौरान विशेष ट्रेनें चलाई जाती हैं और इस साल यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रेनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है. इनमें से पश्चिम रेलवे 106 त्यौहार विशेष ट्रेनों के साथ 2315 फेरे चला रहा है, जो अभी भी पूरे भारतीय रेलवे में सबसे अधिक है.
1. 09447 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक 3 WR
2. 09465 अहमदाबाद दरभंगा साप्ताहिक 3 WR
3. 09417 अहमदाबाद दानापुर साप्ताहिक 3 डब्ल्यूआर
4. 09493 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक 3 डब्लूआर
5. 09457 अहमदाबाद दानापुर साप्ताहिक 3 डब्ल्यूआर
6. 09413 अहमदाबाद बरौनी साप्ताहिक 3 डब्ल्यूआर
7. 01906 अहमदाबाद कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक 3 एनसीआर
8. 04166 अहमदाबाद आगरा कैंट साप्ताहिक 3 एनसीआर
9. 04168 अहमदाबाद आगरा कैंट साप्ताहिक 3 एनसीआर
10. 01920 अहमदाबाद आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक 9 एनसीआर
11. 09419 अहमदाबाद तिरुचिरापल्ली साप्ताहिक 3 WR
12. 09451 गांधीधाम भागलपुर साप्ताहिक 3 WR
13. 09416 गांधीधाम बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक 3 WR
14. 09405 साबरमती पटना साप्ताहिक 3 WR
15. 09421 साबरमती सीतामढी साप्ताहिक 3 पश्चिम रेलवे
16. 09425 साबरमती हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक 6 डब्ल्यूआर
इनपुट- ब्रिजेश दोशी
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today