हम सब जानते हैं कि आजकल लोग छोटी-छोटी बीमारियों में भी दवाइयां खा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे घर के आस-पास ही ऐसे पौधे हैं, जिनके पत्तों में बड़ी ताकत होती है? आयुर्वेद में इन्हें “जीवनदायी पत्ते” कहा गया है. और ऐसे ही एक पौधा है तुलसी. तुलसी के पत्ते सिर्फ पूजा के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी हैं. अगर आप सिर्फ 2 हफ्ते तक रोज़ तुलसी के पत्ते चबाएं, तो आप अपनी कई पुरानी परेशानियों को अलविदा कह सकते हैं.
तुलसी के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन C और जिंक पाए जाते हैं. ये शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं. अगर आप रोज़ सुबह 4-5 तुलसी के पत्ते चबाएं, तो सर्दी, खांसी, वायरल या बुखार जैसी बीमारियों से आप सुरक्षित रहेंगे. तुलसी शरीर की रक्षा करने वाली एक छोटी लेकिन शक्तिशाली डिफेंस है.
अगर आपको गैस, कब्ज, एसिडिटी या पेट दर्द की समस्या है, तो तुलसी आपके लिए वरदान है. यह पाचन क्रिया को तेज करती है और पेट को हल्का और आरामदायक बनाती है. कई लोगों का कहना है कि 10–12 दिन में ही पेट हल्का महसूस होने लगता है.
तुलसी ब्लड शुगर को संतुलित रखने में मदद करती है. यह इंसुलिन के काम को आसान बनाती है, जिससे डायबिटीज़ के मरीजों को बहुत फायदा मिलता है. रोज़ तुलसी के पत्ते चबाने से शरीर के अंदर सब कुछ संतुलित रहता है.
तुलसी हमारे दिमाग और नसों पर अच्छा असर डालती है. यह तनाव हार्मोन यानी कोर्टिसोल को कम करती है और मानसिक शांति देती है. अगर आप रात को सोने से पहले तुलसी के पत्ते चबाएं या तुलसी की चाय पीएं, तो नींद गहरी आती है और दिनभर का तनाव कम होता है.
तुलसी खांसी, दमा, साइनस और बलगम की समस्या में बहुत मदद करती है. यह फेफड़ों को साफ करती है और संक्रमण से बचाती है. पुराने समय में खांसी-जुकाम में तुलसी और शहद का काढ़ा पिलाया जाता था.
तुलसी खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करती है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाती है. जानकारों के मुताबिक इससे हृदय से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है. तुलसी दिल को मजबूत और स्वस्थ रखती है.
तुलसी में फ्री रेडिकल्स को खत्म करने की क्षमता होती है. यह त्वचा को जवान और चमकदार बनाती है. तुलसी के पत्ते खाने से मुंहासे, दाग-धब्बे और बाल झड़ना भी कम होता है.
रोज सुबह खाली पेट 4-5 ताजे तुलसी के पत्ते चबाएं. इन्हें पानी के साथ निगल लें. दूध या चाय के साथ न खाएं. 14 दिनों में आप खुद ही फर्क महसूस करेंगे.
तुलसी कोई जादू नहीं है, यह प्रकृति का दिया हुआ स्वास्थ्य का खजाना है. रोज़ाना तुलसी के पत्ते खाने से शरीर अंदर से मजबूत बनता है और छोटी-बड़ी बीमारियों से बचाव होता है. 2 हफ्ते के नियमित सेवन से आप अपने शरीर को स्वस्थ, मजबूत और तंदरुस्त बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
वाधवन बंदरगाह के खिलाफ 15 हजार लोगों का महा मोर्चा, मछुआरों और आदिवासियों का उग्र विरोध
Dairy Production: अमूल के पूर्व एमडी ने दिए ये 18 टिप्स, अपनाए तो बढ़ेगा दूध उत्पादन
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today