आम फलों के अलावा विदेशी फलों की मांग इन दिनों देश में काफी बढ़ गई है. सोशल मीडिया और लोगों की जागरूकता के कारण लोग सेब, केला, अमरूद, आम आदि खाने की बजाय एवोकाडो, ड्रैगन फ्रूट, कीवी आदि फलों को खाना पसंद कर रहे हैं. जिसके कारण हमारे देश में भी इन फलों की मांग बढ़ रही है. बढ़ती मांग को देखते हुए अगर किसान इसकी खेती करें तो ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. इसे देखते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने खेत पर ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो और कटहल की खेती की है.
सोमवार को शिवराज सिंह चौहान ने अपने विदिशा दौरे की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि कैसे किसान ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो और ड्रैगन फ्रूट की खेती कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं. शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में खुद को किसान के तौर पर रजिस्टर भी कराया और अपना फार्मर आईडी बनवाया. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के लिए यह बहुत जरूरी है कि वो डिजिटल युग को समझें और इसपर काम करें.
ये भी पढ़ें: कर्जमाफी कब? किसानों ने श्मशान घाट में किया विरोध प्रदर्शन, सरकारी वादे की दिलाई याद
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा- "आज मैं एक नए संकल्प के साथ विदिशा में अपने खेत पर आया हूं. हमारे देश में हम लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के ड्रैगन फ्रूट (कमलम), एवोकाडो जैसे फल आयात करते हैं. यह पैसा हमारे किसानों की जेब में जा सकता है, अगर हम इन महंगे फलों की खेती अपने देश में ही करें तो."
ये भी पढ़ें: पाम ऑयल की कीमतें 30 सितंबर के बाद सबसे निचले स्तर पर, लगातार जारी है गिरावट
"ICAR-IIHR, बैंगलोर ने ड्रैगन फ्रूट, कटहल और एवोकाडो जैसी फसलों पर महत्वपूर्ण शोध किया है. बैंगलोर में इसके प्रयोग सफल रहे हैं, लेकिन अब इस पहल को पूरे देश में आगे बढ़ाने की जरूरत है. इस दिशा में, मैं खुद अपने खेत में ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो और कटहल की खेती का प्रयोग कर रहा हूं ताकि किसान इसे देख सकें, समझ सकें और विश्वास के साथ इस दिशा में आगे बढ़ सकें." किसी भी नई फसल की खेती करने से पहले किसानों के मन में हमेशा यह डर बना रहता है कि क्या इसकी खेती से हमें कोई लाभ होगा. कई बार किसान नुकसान के डर से नई फसल की खेती करने से कतराते हैं. ऐसे में कृषि मंत्री ने खुद इन फसलों की खेती करके किसानों के मन में आत्मविश्वास जगाने की कोशिश की है.
किसान आईडी बनवाने की बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसान आईडी बनवाने का अभियान चलाया जा रहा है. ताकि किसानों को खेती से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ मिल सके. मैंने भी आज अपनी किसान आईडी बनवाई है. मैं सभी किसान भाई-बहनों से अनुरोध करता हूं कि देर न करें, आप भी किसान आईडी बनवा लें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today