scorecardresearch
Rajasthan Assembly Elections 2023: अब तक 607 करोड़ की जब्ती, रिकॉर्ड सीजर कार्रवाई

Rajasthan Assembly Elections 2023: अब तक 607 करोड़ की जब्ती, रिकॉर्ड सीजर कार्रवाई

कुल सीजर के मामले में दूसरे स्थान पर 34.25 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती के साथ अलवर है. जोधपुर 28.73 करोड़ के साथ तीसरे, बूंदी 24.54 करोड़ के साथ चौथे, भीलवाड़ा 23.90 करोड़ के साथ पांचवें, अजमेर 23.21 करोड़ के साथ 6वें, उदयपुर 22.82 करोड़ के साथ सातवें, नागौर 22.56 करोड़ रुपए के साथ आठवें, चित्तौड़गढ़ 22.47 करोड़ के साथ नौवें,  बीकानेर 21.27 करोड़ के साथ 10 वें स्थान पर है. 

advertisement
अब तक 607 करोड़ की जब्ती, रिकॉर्ड सीजर कार्रवाई अब तक 607 करोड़ की जब्ती, रिकॉर्ड सीजर कार्रवाई

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार रिकॉर्ड स्तर पर सीजर कार्रवाई हो रही हैं. अब तक निर्वाचन विभाग और अन्य एजेंसियों ने 607 करोड़ रुपये के सामान की जब्ती कर ली है. इसमें नकदी और अवैध सामग्री शामिल है. सबसे ज्यादा सीजर का आंकड़ा जयपुर जिले का है. यहां 100 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और नकदी पकड़ी जा चुकी है. राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2018 में आचार संहिता के दौरान की गई जब्ती के मुकाबले अब तक 870% की बढ़ोतरी हो चुकी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने प्रदेश के 10 जिलों में अलग- अलग एजेंसियों की ओर से अब तक 20 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती की गई है. जयपुर 100.46 करोड़ रूपए के सीजर के साथ प्रदेश में सबसे आगे है. यहां 15.52 करोड़ रुपए की अवैध नकदी, 15.33 करोड़ रुपए मूल्य का सोना-चांदी और अन्य बहुमूल्य धातुएं, 66.71 करोड़  रुपए की अन्य वस्तुएं, 1.71 करोड़ रुपए की ड्रग्स और 1.24 करोड़ रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है.

सबसे अधिक 9.46 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब अलवर जिले में और सबसे अधिक 12.18 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग्स भीलवाड़ा में जब्त की गई है.  

जयपुर के बाद अलवर दूसरे नंबर पर 

कुल सीजर के मामले में दूसरे स्थान पर 34.25 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती के साथ अलवर है. जोधपुर 28.73 करोड़ के साथ तीसरे, बूंदी 24.54 करोड़ के साथ चौथे, भीलवाड़ा 23.90 करोड़ के साथ पांचवें, अजमेर 23.21 करोड़ के साथ 6वें, उदयपुर 22.82 करोड़ के साथ सातवें, नागौर 22.56 करोड़ रुपए के साथ आठवें, चित्तौड़गढ़ 22.47 करोड़ के साथ नौवें,  बीकानेर 21.27 करोड़ के साथ 10 वें स्थान पर है. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections 2023: 43 हजार ने डाले घर से वोट, पहली बार हुई है पहल

इस बार चुनाव में दो लाख EVM का होगा इस्तेमाल

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार वोटिंग के लिए दो लाख ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. वोटिंग 25 नवंबर को होनी है. किसी भी स्तर पर कोई तकनीकी समस्या ना आए इसके लिए अधिकारियों को कई बार ट्रेनिंग दी जा चुकी है. कोई भी तकनीकी समस्या के निस्तारण के भी निर्देश दिए जा गए हैं. ईवीएम-वीवीपैट मशीनों की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने एफएलसी (प्रथम स्तरीय जांच) कर दी गई थी.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने पहला रैंडमाइजेशन दो और तीन नवंबर को किया गया है. 14 नवंबर को दूसरे रेंडमाइजेशन के बाद ईवीएम वीवीपीएटी मशीनों की कमिशनिंग के लिए BEL इंजीनियरों की ओर से सभी जिले में 15 नवंबर से तैयारी तैयारी शुरू की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Explainer: क्या कांग्रेस की गारंटियों का जवाब दे पाया है बीजेपी का संकल्प पत्र?

जयपुर में 10 हजार जवानों की चुनाव में लगी ड्यूटी 

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में जयपुर जिले में करीब 10,413 सशस्त्र बल जवानों की ड्यूटी लगी है. ये सभी राजस्थान के वोटर भी हैं. इसीलिए इन जवानों को वोट देने के लिए ETPBS यानी Electronically Transmitted Postal Ballot System से वोट करवाया जाएगा. जयपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि विधानसभा चुनाव में जयपुर जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों में यह सुविधा दी जाएगी.

राजपुरोहित बताते हैं कि कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 2,214, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से 1287, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से 964, चौमूं विधानसभा क्षेत्र से 902, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से 804, दूदू से 582, झोटवाड़ा से 960, आमेर विधानसभा क्षेत्र से 489 इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं.