Pakistan Inflation: पाकिस्तान में रिकॉर्डतोड़ महंगाई, रसोई गैस 1100 फीसदी महंगी हुई, आटा, चाय और चावल के दाम आसमान पर 

Pakistan Inflation: पाकिस्तान में रिकॉर्डतोड़ महंगाई, रसोई गैस 1100 फीसदी महंगी हुई, आटा, चाय और चावल के दाम आसमान पर 

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. रसोई गैस की कीमत में 1100 फीसदी उछाल ने लोगों की कमर तोड़ दी है. पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स (PBS) की ओर से जारी शॉर्ट टर्म महंगाई दर लगातार दूसरे सप्ताह 40 प्रतिशत से ऊपर रही है. गैस के अलावा चाय, चावल और आटा के दाम आसमान छू रहे हैं. जुलाई में 1 किलो आटा 320 रुपये में बिक रहा था.

Advertisement
Pakistan Inflation: पाकिस्तान में रिकॉर्डतोड़ महंगाई, रसोई गैस 1100 फीसदी महंगी हुई, आटा, चाय और चावल के दाम आसमान पर  रिपोर्ट में बताया गया है कि 23 नवंबर को समाप्त सप्ताह के लिए महंगाई दर 41.13 प्रतिशत दर्ज की गई है.

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. खाद्य पदार्थों की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब रसोई गैस की कीमत में 1100 फीसदी के उछाल ने लोगों की कमर तोड़ दी है. रसोई गैस की कीमत 3,000 रुपये से अधिक हो गई है. पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स (PBS) की ओर से जारी शॉर्ट टर्म महंगाई दर के आंकड़े लगातार दूसरे सप्ताह 40 प्रतिशत से ऊपर रही. महंगाई दर में बढ़ोत्तरी की मुख्य वजह गैस की कीमतों में भारी वृद्धि है. इसके अलावा चाय, चावल और आटा के दाम आसमान छू रहे हैं. बता दें कि जुलाई में 1 किलो आटा 320 रुपये में बिक रहा था.

रसोई गैस की कीमत 1100 फीसदी बढ़ी 

पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ((PBS) के आंकड़े स्थानीय अखबार डॉन में प्रकाशित किए गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि 23 नवंबर को समाप्त सप्ताह के लिए महंगाई दर 41.13 प्रतिशत दर्ज की गई है. इसकी वजह गैस की कीमतें एक साल पहले की तुलना में 1,100 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं. वहीं, गैस की कीमत सप्ताह भर में 10 फीसदी तक बढ़ गई है. गैस के अलावा जिन अन्य वस्तुओं की कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि हुई उनमें आटा, चावल, मिर्च पाउडर भी शामिल है. 

आटा, चावल, सिगरेट के दाम आसमान पर 

आंकड़ों के अनुसार गेहूं का आटा का दाम सालाना आधार पर 88.2 प्रतिशत बढ़ गया है. इसी तरह मिर्च पाउडर कीमत में 81.7 प्रतिशत की उछाल आई है. टूटा बासमती चावल का दाम 76.6 प्रतिशत, लहसुन 71 प्रतिशत,  ब्रांडेड चाय 53 प्रतिशत, गुड़ 50.8 प्रतिशत और आलू की कीमत में सालाना आधार पर 47.9 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है. वहीं, सिगरेट की कीमत 94 प्रतिशत बढ़ गई है.

इन वस्तुओं की कीमत में गिरावट  

पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ((PBS) के आंकड़ों के अनुसार कुछ खाद्य वस्तुओं की कीमतों में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है. इनमें प्याज, टमाटर और सरसो तेल शामिल हैं. प्याज की कीमतों में सालाना आधार पर -36.2 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसी तरह टमाटर के दाम -18.1 प्रतिशत घट गए हैं. वहीं, सरसों का तेल का दाम -4 प्रतिशत घटा है और वनस्पति घी की कीमत में -2.9 प्रतिशत की गिरावट आई है. 

ये भी पढ़ें - महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, खुदरा मुद्रास्फीति दर घटकर 4.87 फीसदी हो गई, रूरल इनफ्लेशन भी नीचे खिसकी

सप्ताह भर में चिकन समेत कई वस्तुएं मंहगी हो गईं 

सप्ताहिक आधार पर जिन वस्तुओं की कीमतों में सबसे अधिक तेजी देखी गई है उनमें लहसुन, प्याज, चिकन शामिल हैं. सप्ताह भर में लहसुन का दाम 4.6 प्रतिशत बढ़ गया. जबकि, प्याज 2.4 प्रतिशत और चिकन की कीमत में 1.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. वहीं, सप्ताह भर में आलू का दाम 1.7 प्रतिशत बढ़ गया तो दाल मसूर 1.01 प्रतिशत महंगी हुई. इसी तरह गेहूं का आटा सप्ताह भर में 0.54 प्रतिशत हो गया है और मूंग की दाल में 0.52 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. 

ये भी पढ़ें - Toor Dal Price: 2 लाख टन तूर दाल आयात का समझौता खटाई में, क्या अरहर दाल की कीमत और बढ़ेगी?

खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर मापने का तरीका 

पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (PBS) खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर को संवेदनशील मूल्य संकेतक (Sensitive Price Indicator (SPI)) के जरिए मापता है और साप्ताहिक आधार पर जारी करता है. महंगाई दर मापने के लिए 17 शहरों के 50 बाजारों से एकत्र की गई 51 वस्तुएं शामिल होती हैं. आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों का आकलन करने के लिए साप्ताहिक रूप से महंगाई दर जारी की जाती है. पीबीएस आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह की तुलना में 18 खाद्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ी हैं और 12 वस्तुओं की कीमतें घटीं हैं. जबकि 21 वस्तुओं की कीमतें स्थिर रहीं हैं.

 

POST A COMMENT