Onion Price: मध्य प्रदेश की इस मंडी में 800 रुपये क्विंटल बिका प्याज, लागत निकालना भी मुश्किल

Onion Price: मध्य प्रदेश की इस मंडी में 800 रुपये क्विंटल बिका प्याज, लागत निकालना भी मुश्किल

प्याज की खेती करके किसान हर साल लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. लेकिन वहीं मध्य प्रदेश के किसानों को कुछ दिनों से काफी घाटा ही रहा है. यहां के बड़नगर मंडी में प्याज का भाव 800 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. यह आठ रुपये किलो का हिसाब है. इससे से किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अभी बाजार में प्याज का भाव क्या है और किसानों को कितना भाव मिल रहा है.

Advertisement
मध्य प्रदेश की इस मंडी में 800 रुपये क्विंटल बिका प्याज, लागत निकालना भी मुश्किलप्याज का मंडी भाव

देश के अलग-अलग मंडियों में प्याज की कीमत में उतार-चढ़ाव होता रहता है. जिसके चलते खुदरा प्याज की कीमतें भी प्रभावित होती हैं. प्याज की खेती में मुनाफा को देख अब किसान पारंपरिक फसलों की खेती कम करते हुए नकदी फसलों की खेती करते नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ फसलें ऐसी भी हैं जो किसानों को हमेशा मुनाफा देती हैं. इन्हीं फसलों की लिस्ट में प्याज भी शामिल है. प्याज की खेती करके किसान हर साल लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. लेकिन वहीं एमपी के किसानों को कुछ दिनों से काफी घाटा ही रहा है. आपको बता दें एमपी के बड़नगर मंडी में प्याज का भाव 800 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. ऐसे में आइए जानते हैं कि अभी बाजार में प्याज का भाव क्या है और किसानों को कितना मुनाफा हो रहा है.

प्याज का मंडी भाव

अनाज मंडी आवक(टन में) न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बिहार        
बहादुरगंज 2.5 3800 4200 4000
बाराहाट 4 4500 5000 4800
दानापुर 35 4600 5000 4800
गेराबारी 2.5 3800 4000 3900
जहाझारपुर 3 4200 4400 4300
जयनगर 1.2 4200 4400 4300
जमुई 10.5 3900 4100 4000
जहानाबाद 9 4500 4500 4500
शिवहर 1 4800 5000 4900
गुजरात        
अहमदाबाद 667.2 2500 3800 3600
नासिक - 2300 4500 4250
आनंद 8.5 2500 3000 2800
भरूच 23.5 2000 3200 2500
भुज 85.2 4000 4500 4250
बिलिमोरा 0.6 2500 4500 3500
दाहोद (सब्जी मंडी) 2.5 3500 4200 4000
हरियाणा        
बरारा 1.01 2000 3500 3500
बरवाला(हिसार) 1.5 3000 4000 3500
गनौर 1.4 4000 4500 4200
घरौंदा 0.6 4000 4200 4200
गोहाना 8.4 3000 4000 3500
हिसार 42 2800 3800 3500
गुडगाँव 45.8 1500 2500 2000
जगाधरी 3.25 3300 4100 3850
मध्य प्रदेश        
बड़नगर 84.3 800 1150 1150
(बड़नगर) छोटा - I - 10 10 10
बदनावर 815.98 1905 2105 2105
भोपाल 48.12 2000 3420 3420
इंदौर 2604.73 595 3762 3649
जावरा 14.43 3730 4070 4070
मन्दसौर 28.82 1312 3814 3692
नीमच 0.56 1150 4000 4000
रतलाम 541.02 651 4212 3800
सैलाना 94.05 1352 3841 3550
बदनावर 815.98 1905 2105 2105
POST A COMMENT