scorecardresearch
Onion Price Today: मध्य प्रदेश की मंडियों की प्याज के भाव में बड़ी तेजी, धार में 6000 रुपये क्विंटल हुआ रेट

Onion Price Today: मध्य प्रदेश की मंडियों की प्याज के भाव में बड़ी तेजी, धार में 6000 रुपये क्विंटल हुआ रेट

इस साल प्याज का उत्पादन कम होने से बाजारों में आवक कम हो गई है, जिससे दाम लगातार बढ़ रहे हैं. सरकारी आंकड़ों में एक बात और सामने आई है कि किसान जिस दाम पर प्याज बेच रहे हैं, उपभोक्ताओं को उससे तीन गुना से भी ज्यादा दाम पर प्याज मिल रहा है. मंत्रालय के मुताबिक 6 जून से 6 जुलाई 2024 के बीच पूरे देश में 12,39,280 टन प्याज की आवक हुई है.

advertisement
इंदौर मंडी में प्याज का भाव इंदौर मंडी में प्याज का भाव

इंदौर की मंडी में प्याज के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, इसके साथ ही मध्य प्रदेश की कई मंडियों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. मध्य प्रदेश की कई मंडियों में प्याज के दाम के बारे में जानकारी दी गई है. तो आइए जानते हैं कि राज्य की अलग-अलग मंडियों में प्याज का क्या भाव है.

इंदौर मंडी में प्याज की कीमत

अनाज मंडी न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत
बड़नगर 1515 1515
बदनावर 1000 2200
भानपुरा 950 1000
भोपाल 1575 2710
छिंदवाड़ा 1000 1400
दलौदा 850 850
दमोह 1500 2000
देवरी 800 1000
देवास 1000 4000
धामनोद 1500 2000
धार 4000 6000
इंदौर 839 2832
जावरा 1341 3000
खंडवा 1000 1300
मंदसौर 501 2853
नीमच 950 2790
राजगढ़ 600 3000
रतलाम 578 3071
सैलान  1350 2801
उज्जैन 768 2900

बाजार में प्याज का थोक भाव

रसोई में रोजाना इस्तेमाल होने वाली सब्जियों आलू, प्याज और टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. कृषि मंत्रालय की शोध रिपोर्ट के मुताबिक इस बार किसानों को पिछले साल के मुकाबले प्याज का काफी अच्छा दाम मिल रहा है. महज एक साल में इसके थोक भाव में 111.97 फीसदी का इजाफा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक 6 जुलाई 2024 को प्याज का थोक बाजार भाव 2637.72 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि एक साल पहले 2023 में इसी तारीख को किसान महज 1244.33 रुपये के भाव पर बाजारों में प्याज बेचने को मजबूर थे.

ये भी पढ़ें: Onion Price: प्याज के दाम में 112 फीसदी का उछाल, क्या क‍िसानों को म‍िल रहा है फायदा?

कम हुई प्याज की आवक

इस साल प्याज का उत्पादन कम होने से बाजारों में आवक कम हो गई है, जिससे दाम लगातार बढ़ रहे हैं. सरकारी आंकड़ों में एक बात और सामने आई है कि किसान जिस दाम पर प्याज बेच रहे हैं, उपभोक्ताओं को उससे तीन गुना से भी ज्यादा दाम पर प्याज मिल रहा है. मंत्रालय के मुताबिक 6 जून से 6 जुलाई 2024 के बीच पूरे देश में 12,39,280 टन प्याज की आवक हुई है, जबकि 6 जून से 6 जुलाई 2023 के बीच आवक 17,71,505 टन थी. यानी पिछले साल की आवक के मुकाबले इस बार 30 फीसदी कम प्याज बिक्री के लिए मंडियों में आया है. इतनी कम आवक कीमत बढ़ाने के लिए काफी है. पिछले साल के मुकाबले इस बार तेलंगाना में प्याज की आवक 76 फीसदी कम हुई है. इस साल पिछले एक महीने में राज्य में सिर्फ 25401 टन प्याज बिका है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1,07,303 टन प्याज की आवक हुई थी.